कोरोना राहत : तीन महीने लोन EMI में राहत, सभी लोन भी सस्ते करने की तैयारी
लॉकडाउन के बीच देश की इकोनॉमी को बूस्ट देने के लिए सरकार की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं वहीं कोरोना लॉकडाउन के कारण प्रभावित होने वालों को भी राहत दी जा रही है, आरबीआई ने एक बड़े फैसले के तहत बैंकों को तीन माह की ईएमआई पर राहत देने का सुझाव दिया है, यानिकी अगर आपको लॉकडाउन के कारण आर्थिक परेशानी है तो आप तीन महीने के लिए अपनी EMI टाल सकते हैं, आपका तीन EMI का समय आपकी EMI खत्म होने के समय से तीन महीने आगे कर दिया जाएगा, बैंक इसके लिए किसी तरह का जुर्माना या शुल्क नहीं लेगा। इसके अलावा RBI ने रेपो रेट, रिवर्स रेपो रेट और सीआरआर भी घटा दी है, इससे सभी प्रकार के लोन सस्ते हो सकते हैं, बैंकों को ये फैसला लेना होगा, बाजार में धन की कोई कमी न हो इसके लिए ये फैसला लिया गया है।
RBI गवर्नर ने कहा कि अर्थव्यवस्था में दुनिया और भारत में अनिश्चितता बनी हुई है और इसके नकारात्मक असर भी हो रहे हैं, अर्थव्यवस्था पर पड़ रहे इन प्रभावों को देखते हुए आने वाले समय में कुछ फैसले और ले सकते हैं। पीएम मोदी ने इस फैसले पर कहा कि आरबीआई ने भारतीय अर्थव्यवस्था को कोरोना वायरस के प्रभाव से बचाने के लिए बड़े कदम उठाये हैं, इससे मध्यम वर्ग और व्यवसायियों को काफी मदद मिलेगी। तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)