पंजाब सीएम अमरिंदर का त्यागपत्र, कांग्रेस भी छोड़ सकते हैं, आलाकमान को सुनाई खरीखोटी
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (CM Amarinder Singh) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। शनिवार शाम को कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित से मुलाकात की ओर इस्तीफा सौंपा। सीएम के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने कहा, सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के राज्यपाल से मुलाकात कर उन्हें अपना और उनके मंत्रिपरिषद का इस्तीफा सौंप दिया है।
बताया जा रहा है कि अमरिंदर सिंह ने सोनिया गांधी से बातचीत के बाद इस्तीफा दिया है, उन्होंने साफ तौर पर कहा कि उनके ऊपर सरकार चलाने को लेकर संदेह पैदा किया जा रहा है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि आलाकमान को जिस पर भरोसा है उसको सीएम बनाएं। बताया जा रहा है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने साफ तौर पर कहा कि भविष्य के लिए उनके सभी विकल्प खुले हैं। कैप्टन ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि आलाकमान को उन पर भरोसा नहीं रहा। वहीं कैप्टन अमरिंदर सिंह ने साफ तौर पर कहा है कि इस फैसले से उन्होंने अपमानित महसूस किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कैप्टन और उनके समर्थक पार्टी भी छोड़ सकते हैं।
त्यागपत्र देने से पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने समर्थकों के साथ एक बैठक की, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शनिवार सवेरे ही सोनिया गांधी ने कैप्टन अमरिंदर सिंह को त्यागपत्र देने के लिए कह दिया था। कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद पंजाब की राजनीति में भूचाल आ गया है, एक तरफ कैप्टन अमरिंदर सिंह और उनके समर्थक काफी नाराज चल रहे हैं तो वहीं नए मुख्यमंत्री के लिए पंजाब कांग्रेस में नवजोत सिंह सिद्धू, रवनीत सिंह बिट्टू, सुखविंदर बाजवा और सुनील जाखड़ का नाम सबसे आगे चल रहा है। इस बीच कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा है कि अगर सिद्धू को सीएम बनाया गया तो वो इसका खुलकर विरोध करेंगे।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)