पीएम मोदी ने देश तोड़ने वालों को कड़ी चेतावनी दी, कहा मां के दूध में कभी दरार नहीं हो सकती, एनसीसी रैली को किया संबोधित
28 Jan. 2023. New Delhi. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली के करियप्पा परेड ग्राउंड में वार्षिक एनसीसी पीएम रैली को संबोधित किया। इस वर्ष एनसीसी अपनी स्थापना का 75वां वर्ष मना रहा है। इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने एनसीसी के 75 सफल वर्षों के उपलक्ष्य में एक विशेष डे कवर और 75 रुपये मूल्यवर्ग का एक स्मारक विशेष रूप से ढाला हुआ सिक्का जारी किया। एकता की लौ-कन्याकुमारी से दिल्ली को प्रधानमंत्री को सौंप कर करियप्पा मैदान में प्रज्वलित किया गया। रैली को हाइब्रिड दिन और रात कार्यक्रम के रूप में आयोजित किया गया था और इसमें ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ विषय पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी शामिल होगा। वसुधैव कुटुम्बकम की सच्ची भारतीय भावना में, 19 विदेशी देशों के 196 अधिकारियों और कैडेटों को समारोह का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया गया था।
इस दौरान प्रधानमंत्री ने मतभेदों को बोने और लोगों के बीच खाई पैदा करने के प्रयासों के खिलाफ कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रयासों के बावजूद भारत के लोगों के बीच कभी मतभेद नहीं होंगे, उन्होंने कहा कि मां के दूध में कभी दरार नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि इसके लिए एकता ही भारत की ताकत है, यही एकमात्र तरीका है जिससे भारत भव्यता हासिल करेगा।
प्रधानमंत्री ने एक राष्ट्र को चलाने वाली प्रमुख ऊर्जा के रूप में युवाओं की केंद्रीयता पर जोर दिया। पीएम ने कहा जब सपने संकल्प में बदलते हैं और एक जीवन इसके लिए समर्पित होता है तो सफलता सुनिश्चित होती है। यह भारत के युवाओं के लिए नए अवसरों का समय है। हर जगह यह स्पष्ट है कि भारत का समय आ गया है। पूरी दुनिया भारत की ओर देख रही है और यह सब भारत के युवाओं के कारण है। प्रधानमंत्री ने भारत की जी-20 अध्यक्षता के लिए युवाओं के उत्साह पर गर्व व्यक्त किया।
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, डीजी एनसीसी, लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान, चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ, जनरल मनोज पांडे, चीफ ऑफ नेवल स्टाफ, एडमिरल आर हरिकुमार सहित कई गणमान्य लोग इस मौके पर मौजूद थे।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)