चीन से तनाव के बीच पीएम मोदी ने की राष्ट्रपति से मुलाकात, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर हुई बातचीत
चीन से तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की, मुलाकात के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की ओर से ट्विटर के जरिए बताया गया कि दोनों के बीच में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर बातचीत हुई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस महत्वपूर्ण मुलाकात में भारत और चीन के बीच में तनाव को लेकर बातचीत हुई है, प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति की मुलाकात में कोविड-19 की स्थिति पर भी बातचीत हुई है। दरअसल भारत और चीन के बीच इस वक्त तनाव की स्थिति है, पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीन के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद भारत ने LAC पर अपनी सेनाएं बड़ा रखी हैं तो वहीं चीन के साथ बातचीत में अभी तक ज्यादा सफलता भी नहीं मिल पाई है।
प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के बीच ये मुलाकात तब हो रही है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में लेह का दौरा करके लौटे हैं। प्रधानमंत्री ने लेह में सीमांत भारतीय सेना के बेस का दौरा किया था।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)