तस्वीरें : जापान में मोदी, क्वाड बैठक, बाइडन सहित अन्य नेताओं से मुलाकात, पढ़ें पूरी खबर
24 May. 2022. अपनी दो दिवसीय जापान यात्रा के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी ने टोक्यो में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज़ और जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के साथ क्वाड लीडर्स मीट में भाग लिया। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन सहित अन्य नेताओं के साथ द्विपक्षीय बातचीत भी की। आगे देखिए तस्वीरें….
सम्मेलन में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि क्वाड ने दुनिया के सामने इतने कम समय में अपने लिए एक जगह बनाई है। उन्होंने कहा कि आज क्वाड का दायरा बहुत बड़ा हो गया है। उन्होंने कहा कि क्वाड राष्ट्रों का आपसी विश्वास और दृढ़ संकल्प लोकतांत्रिक शक्तियों को नई ऊर्जा और उत्साह दे रहा है।
मोदी ने कहा कि क्वाड स्तर पर आपसी सहयोग से एक स्वतंत्र, खुले और समावेशी इंडो-पैसिफिक क्षेत्र को प्रोत्साहित किया जा रहा है, उन्होंने इसे सभी क्वाड देशों का साझा लक्ष्य बताया।
बाद में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ द्विपक्षीय वार्ता के दौरान दोनों नेताओं ने व्यापक मुद्दों पर अपने विचार साझा किए और भारत-अमेरिका दोस्ती को गहरा करने के तरीकों पर चर्चा की। इस मौके पर मोदी ने कहा कि भारत और अमेरिका की साझेदारी सही मायनों में विश्वास की साझेदारी है। उन्होंने कहा कि साझा हितों और मूल्यों ने दोनों देशों के बीच विश्वास के इस बंधन को मजबूत किया है। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति ने खुशी व्यक्त की कि भारत और अमेरिका यूएस डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन के लिए एक समझौते पर पहुंच गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें खुशी है कि दोनों देश इंडो-यूएस वैक्सीन एक्शन प्रोग्राम का नवीनीकरण कर रहे हैं।
इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष एंथनी अल्बनीज के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। वार्ता विविध क्षेत्रों में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विकासात्मक सहयोग को गहरा करने पर केंद्रित थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री से भी मुलाकात की और भारत-जापान संबंधों पर भी चर्चा की।
बाद में पीएम मोदी भारत के लिए रवाना हो गए, प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में बताया ” मैंने विभिन्न द्विपक्षीय और बहुपक्षीय कार्यक्रमों में भाग लिया। क्वाड को वैश्विक अच्छाई को आगे बढ़ाने के लिए एक जीवंत मंच के रूप में उभरते हुए देखकर खुशी हुई। साथ ही सभी क्वाड नेताओं के साथ उत्कृष्ट द्विपक्षीय बैठकें कीं। मैंने जापान के व्यापारिक नेताओं के साथ उत्कृष्ट चर्चा की और जापान में जीवंत भारतीय समुदाय के साथ एक आकर्षक बातचीत की। मैं गर्मजोशी से भरे आतिथ्य के लिए जापान की सरकार और लोगों को धन्यवाद देता हूं।”
इससे पहले सोमवार को जापान पहुंचने के बाद अपनी यात्रा के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान में भारतीय समुदाय को संबोधित किया, साथ ही जापान के उद्योग जगत से जुड़े कई लोगों से बातचीत की, वहीं इंडोपेसिफिक इकोनॉमिक फ्रेमवर्क शुरू करने के कार्यक्रम में भी प्रधानमंत्री मोदी ने हिस्सा लिया।
पीएम मोदी के जापान पहुंचने पर वहां रह रहे भारतीय समुदाय में भी काफी खुशी देखी गई।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)