शिक्षक दिवस के दिन पीएम मोदी का बड़ा ऐलान, PM-SHRI योजना के तहत 14,500 स्कूल अपग्रेड होंगे, पढ़ें पूरी खबर
5 September. 2022. New Delhi. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की है कि PM-SHRI योजना के तहत देश भर के 14,500 स्कूलों को विकसित और अपग्रेड किया जाएगा, पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है कि ” आज, #TeachersDay पर मुझे एक नई पहल की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है – प्रधान मंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया (PM-SHRI) योजना के तहत पूरे भारत में 14,500 स्कूलों का विकास और अपग्रेडेशन होगा। ये मॉडल स्कूल बन जाएंगे, जो एनईपी की पूरी भावना को समाहित करेंगे। पीएम-श्री स्कूलों में शिक्षा प्रदान करने का एक आधुनिक, परिवर्तनकारी और समग्र तरीका होगा। एक खोज उन्मुख, शिक्षण केंद्रित सीखने के तरीके पर जोर दिया जाएगा। नवीनतम तकनीक, स्मार्ट क्लासरूम, खेल और अन्य सहित आधुनिक बुनियादी सुविधाओं पर भी ध्यान दिया जाएगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति ने हाल के वर्षों में शिक्षा क्षेत्र को बदल दिया है। मुझे यकीन है कि पीएम-श्री स्कूल एनईपी की भावना से पूरे भारत में लाखों छात्रों को लाभान्वित करेंगे।”
वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शिक्षक दिवस के अवसर पर विशेष रूप से उन सभी मेहनती शिक्षकों को बधाई दी है, जो युवा मन में शिक्षा की उमंग का संचार करते हैं।
मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. राधाकृष्णन को उनकी जयंती पर नमन भी किया। प्रधानमंत्री ने कहा “शिक्षक दिवस के अवसर पर विशेष रूप से उन सभी मेहनती शिक्षकों को बधाई, जिन्होंने युवा मन में शिक्षा की उमंग का संचार किया है। मैं हमारे पूर्व राष्ट्रपति डॉ. राधाकृष्णन को उनकी जयंती पर नमन भी करता हूं।”
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी शिक्षक दिवस पर प्रदेशवासियों विशेष रूप से सभी शिक्षकों को हार्दिक बधाई दी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें अपने गुरुजनों के प्रति श्रद्धा एवं सम्मान की महान भारतीय परम्परा को और अधिक मजबूत बनाना है। उन्होंने कहा कि वही देश और समाज आगे बढ़ता है जहां गुरुजनों का सम्मान होता है, शिक्षक विद्यार्थियों को संस्कारवान बनाकर राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। हमें अपने गुरूजनों के प्रति श्रद्धा एवं सम्मान की महान भारतीय परम्परा को और अधिक मजबूत बनाना है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में पूर्व राष्ट्रपति एवं महान शिक्षाविद्, भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती पर उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में दिए गए योगदान से समाज हमेशा प्रेरित होगा। उन्होंने ‘शिक्षक दिवस’ की सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)