प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को राष्ट्र निर्माण में असाधारण योगदान के लिए प्रथम लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित किया गया
24 April. 2022. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को राष्ट्र निर्माण में असाधारण योगदान करने के लिए आज प्रथम लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित किया गया। प्रसिद्ध गायक आशा भोसले, उषा मंगेशकर और मीना मंगेशकर तथा आदिनाथ मंगेशकर ने मुंबई में षणमुखानंद सभागार में आयोजित एक भव्य समारोह में यह प्रतिष्ठित पुरस्कार पीएम मोदी को प्रदान किया।
बाद में प्रधानमंत्री ने यह पुरस्कार देश के लोगों को समर्पित करते हुए कहा कि देश उस समय गौरवान्वित हुआ था, जब सुर-सम्राज्ञी लता मंगेशकर को भारत रत्न से सम्मानित किया गया था। उन्होंने कहा कि लता मंगेशकर उनकी बड़ी बहन की तरह थीं और हमेशा उनपर प्रेम बरसाती थी। इसलिए उन्होंने इस समारोह में शामिल होना अपना कर्तव्य समझा।
मोदी ने कहा कि उनके व्यक्तित्व में एक भारत श्रेष्ठ भारत परिलक्षित होता है। प्रधानमंत्री ने कहा है कि सुर-सम्राज्ञी ने अपने देशभक्ति के – ऐ मेरे वतन के लोगों जैसे गीतों से देश को मंत्रमुग्ध कर दिया था।
प्रधानमंत्री ने एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि दीनानाथ मंगेशकर ने ब्रिटिश वायसराय के समक्ष वीर सावरकर के लिखे एक गीत को गाने का साहस किया था। यह गीत विशेष तौर पर ब्रिटिश साम्राज्य को चुनौती देते हुए लिखा गया था।
News Source. All India Radio
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)