अचानक चीन सीमा पर पहुंचे PM मोदी, सीडीएस बिपिन रावत भी मौजूद, जवानों को संबोधित भी किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सवेरे अचानक लेह पहुंच गए, यहां उन्होंने चीन सीमा पर स्थित भारत की सीमांत चौकी निमू का दौरा किया। प्रधानमंत्री ने सेना, आईटीबीपी और वायुसेना सेना के जवानों से मुलाकात की। भारत और चीन के बीच इलाके में तनाव की स्थिति को देखते हुए प्रधानमंत्री के इस दौरे को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
जिस जगह पर प्रधानमंत्री पहुंचे वह 11000 फीट की ऊंचाई पर है, सैन्य तैनाती के लिहाज से यह जगह काफी कठिन मानी जाती है। प्रधानमंत्री के साथ सीडीएस बिपिन रावत और सेना प्रमुख एमएम नरवाने भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री ने सैनिकों और अधिकारियों से मिलकर उनकी हौसला अफजाई की। प्रधानमंत्री ने भारत और चीन के बीच गलवान में हुई हिंसक झड़प में घायल सैनिकों से भी मुलाकात की। जवानों को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि आपने और आपके साथियों ने जो बहादुरी दिखाई, उससे भारत की ताकत के बारे में दुनिया को एक संदेश गया है।आपका साहस इन ऊंचाइयों से कहीं अधिक है जहां आज आप तैनात हैं। वहीं चीन को इशारों-इशारों में मोदी ने कहा कि विस्तारवाद का युग खत्म हो चुका है। ये युग विकासवाद का है। यही प्रासंगिक है। बीती शताब्दियों में विस्तारवाद ने ही मानवता का सबसे ज्यादा नुकसान किया है। विस्तारवाद की जिद जिस पर सवार होती है, उसने शांति के लिए खतरा पैदा किया है। लेकिन इतिहास गवाह है कि ऐसी ताकतें मिट गई हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)