पीएम मोदी जब अचानक सवेरे-सवेरे दिल्ली के रकाबगंज गुरुद्वारा पहुंचे, देखिये तस्वीरें
आज सुबह प्रधानमंत्री राजधानी दिल्ली स्थित गुरूद्वारा रकाबगंज पहुंचे। प्रधानमंत्री ने वहां पहुंचकर गुरु तेग बहादुर सिंह जी को उनके असीम बलिदान और समर्पण के लिए याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इस दौरान इलाके में कोई अतिरिक्त पुलिस बंदोबस्त नहीं किया गया, ताकि आम लोगों को प्रधानमंत्री की यात्रा के कारण कोई परेशानी ना हो।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये दौरा अचानक तय हुआ था। पीएम मोदी ने गुरुद्वारा रकाबगंज में मत्था टेका। उन्होंने गुरु तेग बहादुर को श्रद्धांजलि दी।
बता दें कि जब प्रधानमंत्री मोदी यहां पहुंचे तो यहां कोई विशेष पुलिस बंदोबस्त नहीं थी और न ही किसी तरह का ट्रैफिक डायवर्जन किया गया था। प्रधानमंत्री सुबह सुबह कड़ी सर्दी के बीच सामान्य व्यक्ति की तरह गुरुद्वारा रकाबगंज पहुंचे और शीश नवाया।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली का गुरुद्वारा रकाबगंज सिखों का पवित्र स्थल है। ये गुरुद्वारा संसद भवन के नजदीक स्थित है। इसका निर्माण सन 1783 में हुआ था।
ये वही स्थान है जहां पर सिखों के नौवें गुरु गुरु तेग बहादुर जी का अंतिम संस्कार किया गया था। यहां पर उनके शिशविहीन शरीर का उनके शिष्य लखी शाह बंजारा और उनके बेटे ने अंतिम संस्कार किया था।
बता दें कि मुगल शासक औरंगजेब ने 11 नवंबर 1675 ईस्वी को दिल्ली के चांदनी चौक में गुरु तेगबहादुर का सिर कलम करवा दिया था।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)