विश्व युवा स्किल दिवस पर बोले पीएम मोदी, कोरोना को लेकर भी कही महत्वपूर्ण बात
विश्व युवा स्किल दिवस और स्किल इंडिया मिशन की पांचवी वर्षगांठ पर बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि skill के प्रति आकर्षण, जीने की ताकत देता है, जीने का उत्साह देता है। Skill सिर्फ रोजी- रोटी और पैसे कमाने का जरिया नहीं है। जिंदगी में उमंग चाहिए, उत्साह चाहिए, जीने की जिद चाहिए, तो skill हमारी driving force बनती है, हमारे लिए नई प्रेरणा लेकर आती है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज के दौर में बिज़नेस और बाज़ार इतनी तेजी से बदलते हैं कि समझ ही नहीं आता Relevant कैसे रहा जाए, कोरोना के इस समय में तो ये सवाल और भी अहम हो गया है, इसका एक ही जवाब देता है, relevant रहने का मंत्र है Skill, Re- Skill और upskill।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज से 5 साल पहले, आज के ही दिन Skill India Mission शुरू हुआ, इसके लिए देशभर में सैकड़ों प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र खोले गए, ITIs की संख्या बढ़ाई गई, उसमें लाखों नई seats जोड़ी गई, इस दौरान 5 करोड़ से ज्यादा लोगों का skill development किया जा चुका है और यह अभियान निरंतर जारी है। मोदी बोले कि तेजी से बदलती हुई आज की दुनिया में अनेक सेक्टरों में लाखों skilled लोगों की जरूरत है, विशेषकर स्वास्थ्य सेवाओं में तो बहुत बड़ी संभावनाएं बन रही हैं, यही समझते हुए अब सरकार ने दुनिया भर में बन रहे इन अवसरों की मैपिंग शुरू की है, कोशिश यही है कि भारत के युवा को अन्य देशों की जरूरतों के बारे में, उसके संबंध में भी सही और सटीक जानकारी मिल सके। अन्त में प्रधानमंत्री ने लोगों से कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करने, मास्क लगाने, स्वच्छता और इधर उधर ना थूकने की भी अपील की।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)