छोटे-छोटे दुकानदारों का सामाजिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान : पीएम मोदी
लॉकडाउन के इस दौर में लोगों तक जरूरी चीजें पहुंचाने में छोटे-छोटे दुकानदारों और व्यापारियों का बहुत बड़ा योगदान है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी छोटे दुकानदारों और व्यापारियों की तारीफ की है। आइए आपको बताते हैं क्या कहा है प्रधानमंत्री ने….
पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा है कि ” छोटे-छोटे दुकानदारों ने पूरी सामाजिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। समाज और देश इनके इस योगदान को हमेशा याद रखेगा। मैं जानता हूं कि खुद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना और दूसरों से इसका पालन करवाना चुनौतीपूर्ण है। ” पीएम मोदी ने आगे लिखा है कि “इस संकट की घड़ी में देशवासी लॉकडाउन का पालन कर पा रहे हैं, इसमें समाज के अनेक वर्गों की सकारात्मक भूमिका है। हम कल्पना करें कि हमारे ये छोटे-छोटे व्यापारी और दुकानदार खुद के जीवन का रिस्क न लेते और रोजमर्रा की जरूरत का सामान न पहुंचाते तो क्या होता?” आगे मोदी लिखते हैं कि ” भविष्य में भी दुकानें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए चलें, हमें यह सुनिश्चित करना है। संकट की घड़ी में इस योगदान के लिए सभी दुकानदार और व्यापारी बधाई के पात्र हैं।” अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)