प्रधानमंत्री ने की गूगल सीईओ सुंंदर पिचाई से बातचीत, गूगल भारत में 10 बिलियन डॉलर का निवेश करेगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई के बीच में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक महत्वपूर्ण बातचीत हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए जानकारी देते हुए बताया कि बातचीत काफी अच्छी और परिणामकारी रही, इस बातचीत में आधुनिक तकनीक के प्रयोग से भारतीय किसानों, उद्यमियों और युवाओं के जीवन में बदलाव लाने पर मुख्य ध्यान दिया गया।
प्रधानमंत्री ने बताया कि उनकी और गूगल सीईओ सुंदर पिचाई की बातचीत में वर्तमान कोविड-19 स्थिति के कारण बनी कार्य परिस्थिति पर भी चर्चा हुई। कोविड-19 महामारी के कारण खेल के क्षेत्र में पढ़ रहे प्रभाव के साथ साथ डेटा सुरक्षा और साइबर सुरक्षा पर भी बातचीत हुई।
प्रधानमंत्री ने बताया कि उनको यह जानकर खुशी हुई कि गूगल शिक्षा और डिजिटल इंडिया के क्षेत्र में प्रभावकारी कार्य कर रहा है।
सुंदर पिचाई, जो मूल रूप से भारतीय हैं ने बताया कि गूगल भारत में 10 बिलियन डॉलर का निवेश करेगा।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)