भारतीय संसद पर हमले के 19 साल, पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
आज 13 दिसंबर है, आज के ही दिन 2001 में भारतीय संसद पर हमला हुआ था। कृतज्ञ राष्ट्र आज 2001 में संसद पर हुए आतंकी हमले में शहीद हुए बहादुरों को श्रद्धांजलि दे रहा है। वर्ष 2001 में संसद भवन पर हुए आतंकी हमले की 19वीं वर्षी पर उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडु, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमले में शहीद जवानों को संसद भवन परिसर में आज श्रद्धांजलि दी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और विभिन्न दलों के नेताओं ने भी शहीद जवानों को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
संसद पर हुए आतंकी हमले की वर्षी पर आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी हमले के दौरान शहीद जवानों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजली दी। राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट में लिखा, “देश उन बहादुर शहीदों को कृतज्ञतापूर्वक याद कर रहा है जिन्होंने 2001 में इस दिन संसद का बचाव करते हुए अपनी जान की बाजी लगा दी थी। अपने लोकतंत्र के मंदिर के उन रक्षकों के महान बलिदान की सराहना करते हुए, हम आतंक की ताकतों को हराने के अपने संकल्प को और मजबूत करते हैं”।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)