पीएम मोदी ने आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन का शुभारंभ किया, पूरे देश को होगा फायदा
25 Oct. 2021 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक समारोह में महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बुनियादी ढांचा मिशन का शुभारंभ किया। ये मिशन 64 हजार 180 करोड रुपये की लागत वाली विकास की सबसे बड़ी योजनाओं में से एक है। यह राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अतिरिक्त है।
केंद्र प्रायोजित इस योजना के तहत पांच लाख से अधिक आबादी वाले देश के सभी जिलों में ब्लॉक स्तर के अस्पतालों में विशेष देखभाल सेवाएं उपलब्ध होंगी, अन्य जिलों में रेफरल सेवाओं के माध्यम से इन सुविधाओं को उपलब्ध कराया जायेगा।
इस बडी योजना के तहत 10 उच्च फोकस वाले राज्यों में 17 हजार 788 ग्रामीण स्वास्थ्य और आरोग्य केंद्रों के लिए सहायता प्रदान की जाएगी। इसके अलावा सभी राज्यों में 11 हजार 24 शहरी स्वास्थ्य और आरोग्य केंद्र स्थापित किए जाएंगे। आगे देखिए इस मौके पर पीएम मोदी ने क्या कहा…..
इस योजना का उद्देश्य 17 नई सार्वजनिक स्वास्थ्य इकाइयों का संचालन करना और हवाई अड्डों, बंदरगाहों और प्रवेश मार्गों पर मौजूदा 33 सार्वजनिक स्वास्थ्य इकाइयों में सुविधाओं को मजबूत करना है। इससे बीमारियों का पता लगाने, जांच, रोकथाम और सार्वजनिक स्वास्थ्य की आपात स्थिति से निपटने और रोगों को फैलने से रोकने में मदद मिलेगी।
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर Uttarakhand Mirror से जुड़ें, अगर आप वेबसाइट पर हैं तो नीचे लाइक बटन क्लिक करें )
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News या गूगल पर सर्च करें Mirror Uttarakhand News)