नरेन्द्र मोदी का सरकार में 20वां साल, गुजरात CM से PM तक का सफर, पढ़िए कैसे आगे बढ़ी ये यात्रा
बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार सरकार में बने हुए 20वें साल में प्रवेश कर गए, 20 साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री बने थे और नरेंद्र मोदी का गुजरात के मुख्यमंत्री से लेकर भारत के प्रधानमंत्री बनने तक के सफर ने उन्हें भारतीय राजनीति का अजेय योद्धा बना दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय राजनीति में सबसे ज्यादा विपक्ष का विरोध झेलने वाले राजनेताओं में से एक हैं।
नरेंद्र मोदी का शुरुआती जीवन भले ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संगठन के कार्यों से जुड़ा रहा हो लेकिन भारतीय जनता पार्टी के संगठन से जुड़े रहने के दौरान 7 अक्टूबर 2001 को नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, इसके बाद गुजरात के भुज में भयंकर भूकंप आया, भूकंप के राहत कार्यों से लेकर गुजरात के वाइब्रेंट गुजरात बनने तक के सफर में नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री रहे।
गुजरात में मुख्यमंत्री रहते हुए नरेंद्र मोदी ने न सिर्फ देश में अपनी विपक्षी कांग्रेस को कड़ी चुनौती दी बल्कि बीजेपी में भी एक अलग स्थान कायम किया। इसी कारण 2013 में नरेंद्र मोदी को अगले लोकसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री पद का दावेदार बनाया गया।
2014 में नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने और प्रधानमंत्री बनने के बाद लगातार 5 साल तक मोदी ने देश को एक अलग ऊंचाइयों पर ले जाने का प्रयास किया, राष्ट्रीय सुरक्षा से लेकर विदेशों में भारत की इमेज और परसेप्शन पहले से कठोर करने में मोदी ने अहम भूमिका निभाई।
जन कल्याण के लिए कई योजनाओं के साथ-साथ नरेंद्र मोदी की सबसे बड़ी सफलता यह रही कि विपक्ष को नरेंद्र मोदी के खिलाफ या उनकी सरकार के खिलाफ कभी कोई बड़ा मुद्दा नहीं मिल पाया। यही कारण है कि भारत में विपक्ष और खासकर प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस राष्ट्रीय स्तर पर 2014 के बाद अभी भी अपने पैर पर एक तरह से खड़ी नहीं हो पाई है, इसका सीधा-सीधा असर 2019 में देखने को मिला। गुजरात के सीएम से भारत के प्रधानमंत्री बनने तक का नरेंद्र मोदी का सफर उन पर सबसे ज्यादा हमलावर रहे विपक्ष को हराना, ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपने समर्थन में लाना मोदी को वर्तमान भारत का अजेय और सबसे कद्दावर राजनेता बनाता है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)