मोदी और बाइडन की मौजूदगी में यूक्रेन पर क्वाड बैठक में चर्चा, दूसरी ओर पुतिन ने भारतीयों को लेकर किया सनसनीखेज दावा
3 February 2022. New Delhi. प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ऑस्ट्रेलियाई प्रधान मंत्री स्कॉट मॉरिसन और जापानी प्रधान मंत्री फुमियो किशिदा के साथ क्वाड नेताओं के एक आभासी शिखर सम्मेलन में भाग लिया। बैठक में यूक्रेन के हालात पर चर्चा की गई, जिसमें इसके मानवीय पहलू भी शामिल हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने बातचीत और कूटनीति के रास्ते पर लौटने की जरूरत पर जोर दिया। नेताओं ने अन्य सामयिक मुद्दों पर भी चर्चा की, जिसमें दक्षिण पूर्व एशिया, हिंद महासागर क्षेत्र और प्रशांत द्वीप समूह की स्थिति शामिल है। प्रधानमंत्री मोदी ने संयुक्त राष्ट्र चार्टर, अंतर्राष्ट्रीय कानून और संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के सम्मान का पालन करने के महत्व को दोहराया।
वहीं दूसरी ओर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक सनसनीखेज दावा किया है। पुतिन ने दावा किया है कि यूक्रेन ने 3000 भारतीय विद्यार्थियों सहित विदेशी छात्रों को बंधक बनाया और उन्हें मानवीय ढाल के तौर पर उपयोग कर रहा है। रूसी सेना विदेशी विध्यार्थियों को निकलने में मदद कर रही है। देखें वीडियो….
हालांकि पुतिन के इस बयान से पहले रूसी मीडिया की ओर से किए गए इस तरह के दावे पर भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा कि उन्हें इस तरह की कोई खबर नहीं मिली है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)