पीएम मोदी का कांग्रेस सहित विपक्षी दलों पर कड़ा हमला, कहा संवैधानिक संस्थानों को बदनाम कर रहे हैं और भ्रष्टाचारी बचाओ अभियान छेड़ा हुआ है
28 March 2023. New Delhi. दिल्ली में बीजेपी कार्यालय के विस्तार के उद्घाटन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला किया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि “जो लोग भ्रष्टाचार में लिप्त हैं, उन पर जब एजेंसियां कार्रवाई करती हैं तो एजेंसियों पर हमला किया जाता है। जब कोर्ट कोई फैसला सुनाता है तो कोर्ट पर सवाल उठाया जाता है। कुछ दलों ने मिलकर भ्रष्टाचारी बचाओ अभियान छेड़ा हुआ है।” पीएम मोदी ने कहा कि ” भाजपा ने पिछले 9 वर्षों में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक अभियान चलाया, जिसने भ्रष्टाचारियों को झकझोर कर रख दिया है। बीजेपी जब भी सत्ता में आती है तो भ्रष्टाचार को तगड़ा झटका देती है! “
पीएम मोदी ने कहा कि “हमारे संवैधानिक संस्थान हमारी नींव हैं, और इसलिए भारत के विकास को रोकने के लिए हमारी नींव को ही निशाना बनाया जा रहा है और बदनाम किया जा रहा है। हमारे संस्थानों की विश्वसनीयता खत्म करने की साजिश रची जा रही है।” पीएम मोदी ने आगे कहा कि ” कांग्रेस के नेता कभी कहा करते थे, जनसंघ को जड़ से उखाड़ कर फेंक देंगे। आज की कांग्रेस कहती है, मोदी तेरी कब्र खुदेगी। जनसंघ और भाजपा को मिटाने की अनेक बार कोशिशें हुईं, लेकिन वो पूरी तरह नाकाम रहे।”
इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि “आज भाजपा केवल विश्व की सबसे बड़ी पार्टी नहीं है, बल्कि भाजपा भारत की सबसे futuristic पार्टी है। हमारा एक ही लक्ष्य है, भविष्य के आधुनिक और विकसित भारत का निर्माण करना।”
दरअसल कांग्रेस सहित कई विपक्षी दल पिछले कई दिनों से मोदी सरकार पर देश के संवैधानिक संस्थानों को खत्म करने का आरोप लगा रहे हैं, राहुल गांधी को लोकसभा से अयोग्य करार करने और उनको सूरत की एक कोर्ट की ओर से अवमानना के मामले में मिली सजा के बाद विपक्ष लगातार मोदी सरकार पर हमलावर है, इस सबके बीच पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से कांग्रेस और विपक्षी दलों पर करारा हमला किया गया है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)