पीएम मोदी 14 से 16 नवंबर तक इंडोनेशिया के बाली की यात्रा करेंगे, G-20 शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा
9 Nov. 2022. New Delhi. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी 20 (जी-20) शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए 14 से 16 नवंबर तक इंडोनेशिया के बाली की यात्रा पर रहेंगे, यह जानकारी विदेश मंत्रालय की ओर से दी गई है। विदेश मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो के आमंत्रण पर बाली की यात्रा कर रहे हैं।
इस दौरान प्रधानमंत्री G -20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे और साथ ही विभिन्न देशों के राष्ट्राध्यक्ष के साथ मुलाकात करेंगे और द्विपक्षीय बातचीत करेंगे। विदेश मंत्रालय की ओर से बताया गया कि जी-20 शिखर सम्मेलन में 3 सत्र आयोजित किए जाएंगे जो खाद्य एवं ऊर्जा सुरक्षा, डिजिटल लेनदेन और स्वास्थ्य पर आधारित होंगे!
इस बार का जी-20 सम्मेलन इसलिए भी महत्वपूर्ण हो रहा है क्योंकि रूस-यूक्रेन युद्ध और दुनिया के दूसरे हिस्सों में टकराव की स्थिति के बीच यह महत्वपूर्ण सम्मेलन हो रहा है, सम्मेलन में रूस और यूक्रेन दोनों के नेता हिस्सा लेंगे, हालांकि रूस की ओर से राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के हिस्सा लेने की उम्मीद नहीं है, उनकी जगह विदेश मंत्री सरगेई लावरोव इस बैठक में हिस्सा लेंगे।
सम्मेलन में रूस और अमेरिका के राष्ट्रपति भी हिस्सा लेंगे, चीन के राष्ट्रपति भी सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। हालांकि इस सम्मेलन के दौरान टकराव वाले देशों के बीच में सीधी बातचीत की अभी तक कोई खबर नहीं है।
सम्मेलन में भारत की मौजूदगी काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि भारत 2023 में जी-20 की अध्यक्षता संभाल रहा है, वहीं भारत के द्वारा लगातार टकराव वाले देशों से बातचीत के द्वारा मामले का हल निकालने की वकालत की जाती रही है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)