पीएम मोदी ने नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड से फोन पर बात की, क्या बातचीत हुई पढ़िए
5 August. 2023. New Delhi. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ से टेलीफोन पर बातचीत की।
दोनों राजनेताओं ने भारत-नेपाल द्विपक्षीय सहयोग के विभिन्न पहलुओं की समीक्षा की और 31 मई से 3 जून 2023 तक प्रधानमंत्री प्रचंड की भारत की हाल की यात्रा के दौरान हुई चर्चाओं पर आगे की बातचीत की, ताकि द्विपक्षीय साझेदारी को आगे बढ़ाया जा सके तथा दोनों देशों के बीच मित्रता के घनिष्ठ संबंधों को और मजबूत किया जा सके।
एक करीबी और मैत्रीपूर्ण पड़ोसी नेपाल, भारत की ‘पड़ोसी प्रथम’ नीति का एक प्रमुख भागीदार है।
यह टेलीफोन वार्ता दोनों देशों के बीच उच्च स्तर पर विचारों के आदान-प्रदान की परंपरा की निरंतरता को रेखांकित करती है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)