चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बोले पीएम मोदी, सीमा पर शांति और स्थिरता बनाए रखना हमारी प्राथमिकता रहनी चाहिए
23 October. 2024. International Desk. रूस के कजान में BRICS शिखर सम्मेलन के इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की, इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि सीमा पर पिछले चार वर्षों में उत्पन्न हुए मुद्दों पर बनी सहमति का स्वागत है। सीमा पर शांति और स्थिरता बनाए रखना हमारी प्राथमिकता रहनी चाहिए। Mutual Trust, Mutual Respect, और Mutual Sensitivity हमारे संबंधों का आधार बने रहना चाहिए।
पीएम मोदी ने कहा कि ” आपसे मिल कर खुशी है और जैसा आपने कहा, 5 साल के बाद हमारी formal मुलाकात हो रही है।हमारा मानना है कि भारत और चीन के संबंधों का महत्व केवल हमारे लोगों के लिए ही नहीं है। वैश्विक शांति, स्थिरता और प्रगति के लिए भी हमारे संबंध अहम हैं।”
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)