पीएम मोदी बोले, डंके की चोट पर बॉर्डर पर नई सड़कें, नई टनल, नए पुल, नई रेल लाइन, नए एयर स्ट्रिप बनाने का काम तेज़ी से चल रहा है
18 Dec. 2022. Shillong, Meghalaya. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा है कि आज डंके की चोट पर बॉर्डर पर नई सड़कें, नई टनल, नए पुल, नई रेल लाइन, नए एयर स्ट्रिप बनाने का काम तेज़ी से चल रहा है। जो सीमावर्ती गांव कभी वीरान हुआ करते थे, हम उन्हें वाइब्रेंट बनाने में जुटे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि लंबे समय तक देश में ये सोच रही है कि बॉर्डर एरिया में विकास होगा, कनेक्टटिविटी बढ़ेगी तो दुश्मन को फायदा होगा। पहले की सरकार की इसी सोच के कारण नॉर्थ ईस्ट समेट देश के सभी सीमावर्ती क्षेत्रों में कनेक्टिविटी बेहतर नहीं हो पाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेघालय के शिलांग में उत्तर पूर्वी काउंसिल की गोल्डन जुबली बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद थे।
पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 8 वर्षों में उत्तर-पूर्व के विकास से जुड़ी अनेक रुकावटों को हमने रेड कार्ड दिखा दिया है। भ्रष्टाचार, भेदभाव, भाई-भतीजावाद, हिंसा, प्रोजेक्ट्स को लटकाना, भटकाना, वोट बैंक की राजनीति को बाहर करने के लिए हम ईमानदारी से प्रयास कर रहे हैं।
वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हाल ही में हुई नॉर्थ-ईस्ट काउंसिल(NEC) की मीटिंग में प्रधानमंत्री ने न केवल नॉर्थ-ईस्ट काउंसिल में पिछले 50 सालों में हुए काम की सराहना की बल्कि NEC को आगे आने वाले 25 सालों में उत्तर-पूर्व के विकास के सभी आयामों का खाका खींच कर पर अपने लक्ष्य तय करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 8 साल पहले का उत्तर-पूर्व और आज का उत्तर-पूर्व की तुलना करें तो पता चलता है कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तर-पूर्व शांति और विकास पथ पर निरंतर आगे बढ़ता हुआ नजर आता है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)