प्रधानमंत्री मोदी ने दी जानकारी, बुधवार से भारत दूसरे देशों को भी कोरोना वैक्सीन की आपूर्ति करेगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट करके जानकारी दी है कि भारत दूसरे देशों को भी कोविड-19 वैक्सीन की सप्लाई करेगा और वैक्सीन की सप्लाई बुधवार से शुरू हो जाएगी। प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा है कि India is deeply honoured to be a long-trusted partner in meeting the healthcare needs of the global community. Supplies of Covid vaccines to several countries will commence tomorrow, and more will follow in the days ahead.
एक आधिकारिक जानकारी के अनुसार भारत बुधवार से भूटान, मालदीव, बांग्लादेश, नेपाल, म्यांमार और सेशेल्स को कोविड-19 वैक्सीन की सप्लाई शुरू कर देगा। आधिकारिक जानकारी में यह भी बताया गया है कि श्रीलंका अफगानिस्तान और मॉरिशस को भी जल्द ही वैक्सीन की सप्लाई शुरू कर दी जाएगी। भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से दी गई आधिकारिक जानकारी में बताया गया है कि इन देशों की ओर से भारत से भारत में बनी हुई कोविड-19 वैक्सीन देने की रिक्वेस्ट की गई थी।
इस सबके बीच भारत में बड़े और राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम के तीसरे दिन भी सफलतापूर्वक टीके लगाए गए। अस्थाई रिपोर्ट के अनुसार 7,704 सत्रों के माध्यम से मंगलवार तक कुल 3,81,305 लाभार्थियों को टीके लगाए जा चुके हैं। राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण के तीसरे दिन सायं पांच बजे तक 1,48,266 लाभार्थियों को टीके लगाए जा चुके थे।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)