G-20 शिखर बैठक के लिए रोम पहुंचे पीएम मोदी, महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, की महत्वपूर्ण मुलाकातें
29 Oct. 2021 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16वें जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए इटली की राजधानी रोम पहुंच गए हैं। इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्रागी ने पीएम मोदी को शनिवार से शुरू हो रहे दो दिन के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है।
शुक्रवार को यहां पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोम में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये, साथ ही वहां मौजूद भारतीय समुदाय के लोगों का अभिवादन भी स्वीकार किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने यूरोपियन यूनियन कमीशन के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल और यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन से मुलाकात की।
प्रधानमंत्री ने इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्रागी से भी मुलाकात की, एक ट्वीट में पीएम मोदी ने कहा कि ” रोम में प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी से मिलकर खुशी हुई। हमने भारत और इटली के बीच दोस्ती को मजबूत करने के तरीकों के बारे में बात की। आर्थिक संबंधों, सांस्कृतिक सहयोग को और बढ़ाने और पर्यावरण के अनुकूल ग्रह की दिशा में मिलकर काम करने की काफी संभावनाएं हैं।”
शनिवार के महत्वपूर्ण शिखर सम्मेलन में जी-20 सदस्य देशों, यूरोपीय संघ और अन्य आमंत्रित देशों तथा अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के राष्ट्राध्यक्ष भाग लेंगे। शिखर सम्मेलन में वैश्विक अर्थव्यवस्था, कोविड महामारी से निपटने में स्वास्थ्य सुविधाओं के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने, अर्थव्यवस्थाओं की मजबूती, ऊर्जा, सतत विकास, खाद्य सुरक्षा और जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने जैसे मुद्दों पर प्रमुख रूप से चर्चा होगी। प्रधानमंत्री कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों से द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे। यात्रा के दूसरे चरण में प्रधानमंत्री मोदी जलवायु परिवर्तन पर विश्व के नेताओं के 26वें श्खिर सम्मेलन (COP-26) में भाग लेने के लिए ग्लासगो के लिए रवाना होंगे।
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर Uttarakhand Mirror से जुड़ें, अगर आप वेबसाइट पर हैं तो नीचे लाइक बटन क्लिक करें )
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News या गूगल पर सर्च करें Mirror Uttarakhand News)