Skip to Content

PM Modi ‘Papua New Guinea’ Visit, भारत-प्रशांत द्वीप-समूह सहयोग मंच बैठक सहित कई द्विपक्षीय मुलाकात की

PM Modi ‘Papua New Guinea’ Visit, भारत-प्रशांत द्वीप-समूह सहयोग मंच बैठक सहित कई द्विपक्षीय मुलाकात की

Closed
by May 22, 2023 News

22 May. 2023. International Desk. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत-प्रशांत द्वीप-समूह सहयोग मंच (एफआईपीआईसी) के तीसरे शिखर सम्मेलन के दौरान 22 मई 2023 को पोर्ट मोरेस्बी में पापुआ न्यू गिनी (पीएनजी) के प्रधानमंत्री जेम्स मारापे के साथ द्विपक्षीय बैठक की।

प्रधानमंत्री मोदी ने गर्मजोशी से स्वागत करने और तीसरे एफआईपीआईसी शिखर सम्मेलन की सह-मेजबानी करने के लिए प्रधानमंत्री मारापे को धन्यवाद दिया। दोनों राजनेताओं ने अपने द्विपक्षीय संबंधों का जायजा लिया तथा व्यापार और निवेश, स्वास्थ्य, क्षमता निर्माण और कौशल विकास एवं सूचना प्रौद्योगिकी सहित विभिन्न क्षेत्रों में अपनी साझेदारी को और मजबूत करने के तरीकों व उपायों पर चर्चा की। उन्होंने जलवायु कार्रवाई से संबंधित मुद्दों और दोनों देशों के लोगों के बीच संबंधों को बढ़ावा देने पर भी चर्चा की। प्रधानमंत्री ने प्रशांत द्वीप राष्ट्रों की प्राथमिकताओं और इच्छाओं के लिए भारत के समर्थन और सम्मान को दोहराया।

प्रधानमंत्री और प्रधानमंत्री मारापे ने तमिल क्लासिक ‘थिरुक्कुरल’ का पीएनजी की टोक पिसिन भाषा में अनुवाद लॉन्च किया। भाषाविद् श्रीमती सुभा ससींद्रन और पापुआ न्यू गिनी के वेस्ट न्यू ब्रिटेन प्रांत के गवर्नर शशिंद्रन मुथुवेल इस अनुवादित पुस्तक के सह-लेखक हैं। पुस्तक में प्रधानमंत्री मारापे का प्राक्कथन है।

प्रधानमंत्री मोदी ने लेखकों को बधाई दी और पापुआ न्यू गिनी में भारतीय विचार और संस्कृति के सिद्धांतों को संरक्षित करने में योगदान के लिए उनकी सराहना की।

पीएम मोदी ने भारत-प्रशांत द्वीप समूह सहयोग मंच की बैठक में कहा कि इस बार हम लम्बे समय के बाद मिल रहे हैं। इस बीच विश्व Covid महामारी और अन्य कई चुनौतियों के कठिन दौर से गुज़रा है। इन चुनौतियों का प्रभाव ग्लोबल साउथ के देशों पर सबसे अधिक पड़ा है। Climate change, प्राकृतिक आपदाएं, भुखमरी, गरीबी, स्वास्थ्य से जुड़ी बहुत सी चुनौतियाँ पहले से ही थी। अब, नयी समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। Food, Fuel, Fertilizer और pharma की सप्लाई chain में बाधाएं आ रही हैं। जिन्हें हम अपना विश्वसनीय मानते थे, पता चला कि जरूरत के समय वह हमारे साथ नहीं खड़े थे। इस कठिनाई के समय में पुराना वाक्य सिद्ध हुआ : A Friend in need is friend indeed। मुझे ख़ुशी है कि भारत इस चुनौतीपूर्ण समय में अपने पैसिफिक आइलैंड मित्रों से कंधा से कंधा मिलाकर खड़ा रहा। भारत में बनी vaccine हो या जरूरत की दवाईयां; गेहूं हो या चीनी, भारत अपनी क्षमताओं के अनुरूप सभी साथी देशों की मदद करता रहा। पीएम मोदी ने इन देशों के लिए कई घोषणाएं करते हुए निम्न बातें कही…

1- Pacific Region में हेल्थकेयर को बूस्ट करने के लिये हमने फ़िजी में एक सुपर-स्पेशियलिटी कार्डियोलॉजी अस्पताल बनाने का निर्णय किया है। प्रशिक्षित स्टाफ़, अत्याधुनिक सुविधाओं और इंफ्रास्ट्रक्चर से युक्त यह अस्पताल पूरे क्षेत्र के लिए एक लाइफ लाइन बनेगा। भारत सरकार इस मेगा ग्रीन-फील्ड प्रोजेक्ट का पूरा खर्च उठाएगी।

2- भारत सभी 14 पेसिफिक आइलैंड देशों में डायलिसिस (Dialysis) यूनिट लगाने में मदद करेगा।

3- सभी 14 पेसिफिक आइलैंड देशों को Sea एम्बुलेंस प्रदान की जायेगी।

4- वर्ष 2022 में फ़िजी में हमने Jaipur Foot Camp लगाया था। इस कैंप में 600 से अधिक लोगों को बिना किसी शुल्क प्रोस्थेटिक limbs लगाए गए। दोस्तों यह gift जिसे मिलता है, उसको लगता है मानो जीवनदान मिल गया हो।

5- PIC क्षेत्र के लिए, हमने इस वर्ष PNG में Jaipur foot camp लगाने का फैसला किया है।

6- 2024 से, हर साल इस तरह को दो और कैंप Pacific आइलैंड देशों में लगाये जायेंगे।भारत में जन औषधि स्कीम के द्वारा, किफायती दामों पर अच्छी quality की 1800 जेनेरिक दवाइयां लोगों को दी जा रही हैं। उदाहरण के तौर पर, Anti-Diabetes दवा, बाज़ार की कीमत के मुकाबले जन औषधि केंद्र में 90% तक कम कीमत पर मिलती है। और बाकी सभी दवाएं, 60 से 90% तक कम कीमत पर। इसी तरह के जन औषधि केन्द्र को आपके देशों में लाने का प्रस्ताव करता हूँ।

7- साइंटिफिक स्टडीज दिखाती हैं कि diabetes जैसे लाइफस्टाइल डिजीज के prevention में योग बहुत काम आ सकता है। हम आपके देशों में योग center स्थापित करने का प्रस्ताव रखते हैं।PNG में Centre of Excellence for IT को अपग्रेड किया जाएगा। और उसे “Regional Information Technology और Cyber security hub” के रूप में तैयार किया जाएगा।

8- फिजी के नागरिकों के लिए एक 24X7 emergency हेल्पलाइन की सुविधा तैयार की जाएगी जाएगी। PIC के सभी देशों में भी इस तरह की सुविधा स्थापित करने में हमें खुशी होगी।

9- हर एक पैसिफिक आइलैंड देश में SME सेक्टर के विकास के लिए परियोजना घोषित करता हूँ। इस स्कीम के तहत मशीनरी और टेक्नोलॉजी सप्लाई की जाएगी और कैपेसिटी building के लिए programme किये जायेंगे।

10- Pacific आइलैंड Heads of State के Residences को सोलर करने का project आप सभी ने पसंद किया। अब हम सभी FIPIC देशों में कम से कम एक सरकारी इमारत को सोलर ऊर्जा में कन्वर्ट करेंगे।

11- पीने के पानी की समस्या को दूर करने के लिए, मैं हर पैसिफिक आइलैंड देश के लोगों के लिए desalination units देने की घोषणा करता हूँ।

12- Capacity building में हमारे long-term सहयोग को आगे बढ़ाते हुए, मैं आज pacific आइलैंड देशों के लिए ‘Sagar Amrut Scholarship’ स्कीम की घोषणा करता हूँ। इसके अंतर्गत अगले पाच सालों मे 1000 ITEC training दी जाएँगी।

वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत-प्रशांत द्वीप समूह सहयोग मंच (एफआईपीआईसी) के तीसरे शिखर सम्मेलन के दौरान 22 मई 2023 को पोर्ट मोरेस्बी के गवर्नमेंट हाउस में पापुआ न्यू गिनी (पीएनजी) के गवर्नर-जनरल सर बॉब डाडे से मुलाकात की।

गवर्नर-जनरल ने देश की अपनी पहली यात्रा पर आये प्रधानमंत्री का पापुआ न्यू गिनी में गर्मजोशी से स्वागत किया। दोनों राजनेताओं ने दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों और विकास साझेदारी के महत्व समेत अन्य विषयों पर विचारों का आदान-प्रदान किया, जिन्हें वे और मजबूत बनाने पर सहमत हुए। पापुआ न्यू गिनी की ओर से पीएम मोदी को Companion of the Order of Logohu सम्मान दिया गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिजी की ओर से कंपेनिअन ऑफ द ऑर्डर सम्मान से भी नवाजा गया।

वहीं प्रधानमंत्री मोदी की प्रशांत द्वीप समूह के विभिन्न देशों के राष्ट्रअध्यक्ष और नेताओं के साथ द्विपक्षीय मुलाकात भी हुई।

Meeting with PM Manasseh Sogavare of Solomon Islands

Meeting With President Russ Joseph Kun of the Republic of Nauru

Meeting With PM Huakavameiliku of the Kingdom of Tonga

Meeting With PM Kausea Natano of Tuvalu

Meeting With PM Fiame Naomi Mata’afa of Samoa

With PM Mark Brown of Cook Islands

With PM Alatoi Ishmael Kalsakau of Vanuatu

With President Taneti Maamau of the Republic of Kiribati

With Secretary General of the PIF, Mr. Henry Puna

With Minister Kitlang Kabua of Republic of Marshall Islands

With PM slrabuka of Fiji

With Mr. Dalton Emani Makamau Tagelagi, Premier of Niue

With President Surangel S. Whipps, Jr. of the Republic of Palau

Meeting with New Zealand PM chris hipkins and PM Modi discussed the full range of India-NZ relations.

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media