तस्वीरों में, पीएम मोदी ने जापान पहुंचकर प्रिय मित्र शिंजो अबे को दी श्रद्धांजलि, जापान और ऑस्ट्रेलिया के नेताओं से भी की मुलाकात
27 September. 2022. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार तड़के अपनी एक दिवसीय यात्रा के लिए जापान की राजधानी टोक्यो पहुंचे, यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय शिंजो आबे की राजकीय अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए पहुंचे।
जापान के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय शिंजो अबे की जापान के नारा शहर में एक चुनावी सभा के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। राजकीय अंत्येष्टि के दौरान श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए एक तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा कि ” जब मैं इस साल की शुरुआत में टोक्यो में था, तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं पूर्व पीएम आबे के राजकीय अंतिम संस्कार के कार्यक्रम के लिए वापस आऊंगा। वह एक महान नेता, एक असाधारण व्यक्ति और भारत-जापान मित्रता में विश्वास करने वाले व्यक्ति थे। वह लाखों लोगों के दिलों में जिंदा रहेंगे!”
बाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान के वर्तमान प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा से भी मुलाकात की, इस दौरान दोनों देशों के आपसी संबंधों को लेकर बातचीत भी हुई।
प्रधानमंत्री ने जापान के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय शिंजो अबे की धर्मपत्नी से भी मुलाकात की और भारत की ओर से उन्हें सांत्वना दी। वहीं प्रधानमंत्री की ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी एल्बनीस से भी मुलाकात हुई, इस दौरान भारत और ऑस्ट्रेलिया संबंधों को लेकर महत्वपूर्ण बातचीत हुई।
बाद में प्रधानमंत्री अपनी एक दिवसीय यात्रा को समाप्त कर भारत के लिए रवाना हो गए।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)