मोरबी पुल हादसे पर पीएम मोदी भावुक हुए, बोले शायद ही कभी इस तरह के दर्द का अनुभव किया
31 Oct. 2022. गुजरात के मोरबी में हुए पुल हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भावुक हो गए, प्रधानमंत्री गुजरात के केवड़िया में राष्ट्रीय एकता दिवस के एक कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे थे, इस दौरान भावुक होते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ” मैं एकता नगर में हूं, मेरा मन मोरबी के पीड़ितों से जुड़ा है। शायद ही जीवन में मैंने बहुत कम ऐसी पीड़ा अनुभव की होगी। एक तरफ करूणा से भरा पीड़ित दिल है तो दूसरी ओर कर्त्तव्य पथ है। जिन लोगों को अपना जीवन गंवाना पड़ा हैं, मैं उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं।”
प्रधानमंत्री ने कहा कि दुख की इस घड़ी में सरकार शोक संतप्त लोगों के साथ है, गुजरात सरकार राहत और बचाव अभियान चला रही है और केंद्र सरकार इस राहत और बचाव अभियान में पूरी मदद कर रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि अस्पताल में भी पूरी सतर्कता बरती जा रही है, जहां घायलों का इलाज चल रहा है, वहां लोगों को कम से कम परेशानी हो, ऐसी व्यवस्था की जा रही है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल कल ही मोरबी पहुंच गए थे और राहत और बचाव कार्यों की कमान संभाल रहे हैं, राज्य सरकार ने घटना की जांच के लिए एक कमेटी भी गठित की है, प्रधानमंत्री ने कहा कि वह देशवासियों को विश्वास दिलाते हैं कि राहत और बचाव कार्य में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)