Skip to Content

पीएम मोदी ने देश की आंतरिक सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को लेकर शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये, पढ़िए क्या कहा पुलिस महानिदेशकों/महानिरीक्षकों के 57वें अखिल भारतीय सम्मेलन में

पीएम मोदी ने देश की आंतरिक सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को लेकर शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये, पढ़िए क्या कहा पुलिस महानिदेशकों/महानिरीक्षकों के 57वें अखिल भारतीय सम्मेलन में

Closed
by January 22, 2023 News

22 Jan. 2023. New Delhi. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 21 और 22 जनवरी को नई दिल्ली में पुलिस महानिदेशकों/महानिरीक्षकों के 57वें अखिल भारतीय सम्मेलन में भाग लिया। प्रधानमंत्री ने पुलिस बलों को अधिक संवेदनशील बनाने और उन्हें उभरती प्रौद्योगिकियों में प्रशिक्षित करने का सुझाव दिया। उन्होंने एजेंसियों के बीच डेटा के आदान-प्रदान को सुगम बनाने के लिए नेशनल डेटा गवर्नेंस फ्रेमवर्क के महत्व पर जोर दिया। प्रधानमंत्री ने सुझाव दिया कि जहां हमें बायोमेट्रिक्स आदि जैसे तकनीकी समाधानों का और अधिक लाभ उठाना चाहिए, वहीं पारंपरिक पुलिसिंग तंत्र जैसे पैदल गश्त आदि को और मजबूत करने की भी आवश्यकता है। उन्होंने राज्यों में पुलिस संगठनों के लिए अप्रचलित आपराधिक कानूनों और निर्माण मानकों को निरस्त करने की सिफारिश की। उन्होंने जेल प्रबंधन में सुधार के लिए जेल सुधारों का सुझाव दिया। उन्होंने अधिकारियों के बार-बार दौरे आयोजित करके सीमा के साथ-साथ तटीय सुरक्षा को मजबूत करने पर भी चर्चा की।

प्रधानमंत्री ने क्षमताओं का लाभ उठाने और सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने के लिए राज्य पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों के बीच सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने उभरती चुनौतियों पर चर्चा करने और अपनी टीमों के बीच सर्वोत्तम प्रथाओं को विकसित करने के लिए राज्य/जिला स्तरों पर डीजीएसपी/आईजीएसपी सम्मेलन के मॉडल को दोहराने का सुझाव दिया। प्रधानमंत्री द्वारा विशिष्ट सेवाओं के लिए पुलिस पदक वितरित करने के बाद सम्मेलन का समापन हुआ। सम्मेलन में पुलिसिंग और राष्ट्रीय सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं को शामिल किया गया, जिसमें काउंटर टेररिज्म, काउंटर इंसर्जेंसी और साइबर सुरक्षा शामिल हैं।

सम्मेलन में केंद्रीय गृह मंत्री, गृह राज्य मंत्री, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, केंद्रीय गृह सचिव, राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के डीजीएसपी/आईजीएसपी और केंद्रीय पुलिस संगठनों/केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के प्रमुख भी उपस्थित थे। विभिन्न स्तरों के लगभग 600 और अधिकारियों ने सम्मेलन में राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों से आभासी रूप से भाग लिया।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media