पीएम मोदी ने गिनाई अपनी सरकार की 9 साल की मुख्य उपलब्धियां, पढ़िए
30 May. 2023. New Delhi. पीएम नरेन्द्र मोदी ने केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर एक ट्वीट के जरिए कहा कि “बीते 9 वर्षों में भारत ने विकास की एक नई परिभाषा गढ़ी है। ये जनभागीदारी का ही परिणाम है कि गरीब हों या वंचित, नारीशक्ति हो या युवाशक्ति, हर वर्ग का सशक्तिकरण हुआ है। इस दौरान देश ने सभी क्षेत्रों में नवनिर्माण की मिसाल कायम की है। आज, जब हम राष्ट्र की सेवा में 9 वर्ष पूरे कर रहे हैं, मैं विनम्रता और कृतज्ञता से भर गया हूं। हर निर्णय, लिया गया हर कदम, लोगों के जीवन को बेहतर बनाने की इच्छा से निर्देशित होता है। विकसित भारत के निर्माण के लिए हम और भी अधिक मेहनत करते रहेंगे।” पीएम ने इस ट्वीट के साथ 9 साल में सरकार के मुख्य कामकाज भी गिनाए, आगे पढ़िए….
गरीब कल्याण
80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन
3 करोड़ परिवारों को पक्का मकान
11.72 करोड़ शौचालयों का निर्माण
12 करोड़ घरों में नल से स्वच्छ जल
महिला कल्याण
9.5 करोड़ से ज्यादा उज्जवला कनेक्शन
महिलाओं को सशस्त्र बलों में स्थान
27 करोड़ से अधिक महिलाओं को मुद्रा की शक्ति
पेड मैटरनिटी लीव 12 से बढ़कर 26 सप्ताह
युवा कल्याण
आज भारत में हर दिन दो कॉलेज और हर हफ्ते एक यूनिवर्सिटी स्थापित
9 सालों में मेडिकल कॉलेज 387 से बढ़कर हुए 693
9 सालों में 7 नये IIM और 7 नये IIT
कौशल विकास योजना में 1.37 करोड़ से अधिक युवाओं को प्रशिक्षण
भारत बना विश्व का तीसरा बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम
देश में 57 हजार से अधिक स्टार्टअप
100 से अधिक यूनीकॉर्न
किसान कल्याण
11 करोड़ से अधिक किसानों को साल के 6 हजार
9 साल में कृषि बजट में 6 गुना वृद्धि
पीएम फसल बीमा योजना में 1.33 लाख करोड़ रुपये का भुगतान
नीम कोटेड यूरिया, सॉलिड हैल्थ कार्ड, सिंचाई योजना और ईनाम जैसे कदम
स्वास्थ्य सेवाएं
9 सालों में एम्स की संख्या 8 से बढ़कर 13 हुई
आयुष्मान भारत योजना में 50 करोड़ लोगों को 5 लाख का मुफ्त ईलाज
जनऔषधि केन्द्रों पर 50 फीसदी से 90 फीसदी तक सस्ती दवाएं
इससे लोगों के 20 हजार करोड़ बचे
इंफ्रास्ट्रक्चर
18 सेमी हाईस्पीड वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत
9 साल में हवाई अड्डे 74 से बढ़कर 148
मेट्रो रेल 5 शहरों से बढ़कर 20 शहरों में
53 हजार किलोमीटर से ज्यादा हाईवे का निर्माण
गांवों में 3 लाख 53 हजार किलोमीटर से ज्यादा सड़कें
वैश्विक वैभव
भारत का निर्यात 750 बिलियन डॉलर के पार
भारत की जी-20 अध्यक्षता
वैक्सीन मैत्री से 100 से अधिक देशों को दी वैक्सीन
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, अंतर्राष्टरीय सोलर अलायंस, मिशन लाइफ, अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष जैसी शुरुआत
विरासत
भव्य राम मंदिर का निर्माण
सांस्कृतिक-आध्यात्मिक धरोहरों का पुनर्निर्माण
210 से अधिक चोरी हुई कलाकृतियों की देशवापसी
गुलामी के प्रतीकों से मुक्ति
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)