पीएम मोदी का बड़ा फैसला, 14 अगस्त ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ घोषित, भारत-पाकिस्तान विभाजन के दर्द को किया जाएगा याद
14 अगस्त को अब ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केन्द्र सरकार के इस फैसले की घोषणा की है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर जानकारी दी कि ” देश के बंटवारे के दर्द को कभी भुलाया नहीं जा सकता। नफरत और हिंसा की वजह से हमारे लाखों बहनों और भाइयों को विस्थापित होना पड़ा और अपनी जान तक गंवानी पड़ी। उन लोगों के संघर्ष और बलिदान की याद में 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के तौर पर मनाने का निर्णय लिया गया है। “
अपने दूसरे ट्वीट में पीएम मोदी ने लिखा कि ” PartitionHorrorsRemembranceDay का यह दिन हमें भेदभाव, वैमनस्य और दुर्भावना के जहर को खत्म करने के लिए न केवल प्रेरित करेगा, बल्कि इससे एकता, सामाजिक सद्भाव और मानवीय संवेदनाएं भी मजबूत होंगी। “
दरअसल 1947 में भारत और पाकिस्तान के विभाजन के समय लाखों मुसलमान भारत से पाकिस्तान गये थे और लाखों हिंदू और सिख पाकिस्तान से भारत आए थे, इस दौरान काफी हिंसा भी हुई थी, इसी दौर को याद करने के लिए 14 अगस्त को अब ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के रूप में मनाने की घोषणा हुई है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)