पीएम मोदी ने अमेरिका में क्वाड शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया, अगली क्वाड लीडर्स समिट भारत में होगी
22 September. 2024. Washington. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के विलमिंगटन में क्वाड नेताओं की बैठक में शामिल हुए, इसमें अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज और जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा शामिल थे। बैठक में बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारी बैठक ऐसे समय हो रही है जब विश्व तनावों और संघर्षों से घिरा हुआ है। ऐसे में साझा democratic values के आधार पर QUAD का मिलकर साथ चलना पूरी मानवता के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। हम किसी के खिलाफ नहीं हैं। हम सभी एक rules based international order, संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के सम्मान और सभी मसलों के शांतिपूर्ण ढंग से हल निकालने का समर्थन करते हैं। Free, open, inclusive और prosperous इंडो-पेसिफिक हमारी साझा प्राथमिकता और साझा प्रतिबद्धता है। हमने मिलकर Health Security, Critical and Emerging Technologies, Climate Change, Capacity Building जैसे क्षेत्रों में कई सकारात्मक और समावेशी initiatives लिए हैं। हमारा message साफ हैः- QUAD is here to stay, to assist, to partner and to complement.”
पीएम मोदी ने कहा कि “मेरे तीसरे कार्यकाल के शुरुआत में ही आज QUAD समिट में मित्रों के साथ भाग लेते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है। QUAD की बीसवीं वर्षगांठ को मनाने के लिए राष्ट्रपति बायडन के अपने शहर “विलमिंगटन” से बेहतर जगह नहीं हो सकती। Amtrak Joe (ऐम-ट्रेक जो) के रूप में आप जिस प्रकार से इस शहर और “डेलावेयर” से जुड़े रहे हैं, कुछ वैसा ही रिश्ता आपका QUAD से भी रहा है। आपके नेतृत्व में 2021 में पहली समिट का आयोजन किया गया और इतने कम समय में हमने अपने सहयोग को हर दिशा में अभूतपूर्व तरीके से बढ़ाया है। इसमें व्यक्तिगत रूप से आपकी बहुत महत्वपूर्ण भूमिका रही है। मैं QUAD के लिए आपकी दृढ़ प्रतिबद्धता, आपके नेतृत्व और आपके योगदान के लिए आपको हृदय से धन्यवाद देता हूँ। 2025 में QUAD लीडर्स समिट का आयोजन भारत में करने में हमें ख़ुशी होगी।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों देशों के नेताओं से द्विपक्षीय मुलाकात भी की, क्वाड नेताओं के कैंसर मूनशॉट कार्यक्रम में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह, Affordable, Accessible और Quality Healthcare के लिए हमारे साझे दृढ़ निश्चय को दर्शाता है। Covid pandemic के दौरान हमने इंडो-पैसिफ़िक के लिए “QUAD वैक्सीन इनिशिएटिव” लिया था और मुझे ख़ुशी है कि QUAD में हमने सर्वाइकल कैंसर जैसे चैलेंज का मिलकर सामना करने का निर्णय लिया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि In Cancer Care, Collaboration is essential for Cure. कैंसर का burden कम करने के लिए prevention, screening, diagnosis और treatment की integrated approach जरूरी है। भारत में mass scale पर बहुत ही cost-effective सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग प्रोग्राम चल रहा है।साथ ही, भारत, दुनिया की सबसे बड़ी Health insurance scheme चला रहा है। और, सबको affordable cost पर दवाइयां उपलब्ध कराने के लिए स्पेशल सेंटर्स भी बनाए गए हैं। भारत ने सर्वाइकल कैंसर के लिए अपनी वैक्सीन भी बनाई है। और, A.I. की मदद से नए treatment protocol भी शुरू किये जा रहे हैं। भारत अपना experience और expertise शेयर करने के लिए तैयार है। आज कैंसर केयर में काम करने वाले भारत के कई experts इस event में हमारे साथ जुड़े हैं। भारत का विज़न है “One Earth, One Health”. इसी भावना से, मैं Quad मूनशॉट Initiative के तहत 7.5 मिलियन डॉलर के सैंपलिंग किट्स, डिटेक्शन किट्स और वैक्सीन्स का सहयोग देने की घोषणा करता हूँ। Radiotherapy ट्रीटमेंट और कैपेसिटी बिल्डिंग में भी भारत सहयोग देगा।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि “मुझे ख़ुशी है कि इंडो-पैसिफिक देशों के लिए, GAVI और QUAD की पहलों के अंतर्गत, भारत से 40 मिलियन वैक्सीन doses का योगदान दिया जाएगा। ये 40 मिलियन वैक्सीन doses, करोड़ों लोगों के जीवन में आशा की किरणें बनेंगी। As you can see, when the QUAD acts, it is not just for nations – it is for the people. This is the true essence of our human-centric approach.”
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)