क्रिसमस पर पीएम मोदी ने ईसाई समुदाय को संबोधित किया, कहा हम ये सुनिश्चित कर रहे हैं कि विकास का फायदा हर किसी तक पहुंचे
25 Dec. 2023. New Delhi. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्रिसमस के अवसर पर अपने आवास में ईसाई समुदाय के लोगों से मुलाकात की और उन्हें संबोधित किया, इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ईसाई समुदाय के साथ मेरा बहुत पुराना और आत्मीय नाता रहा है। गुजरात के मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए मैं ईसाई समुदाय और उनके लीडर्स से अक्सर मिलता रहता था। प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि कुछ समय पहले उन्हें पोप से मिलने का मौका मिला था और यह उनके लिए बड़ा यादगार पल रहा। प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार के तौर पर हम ये सुनिश्चित कर रहे हैं कि विकास का फायदा हर किसी तक पहुंचे और कोई इससे अछूता न रहे। ईसाई समुदाय के लोगों तक विशेषकर गरीब और वंचितों तक भी आज देश में हो रहे विकास का लाभ पहुंच रहा है।
पीएम मोदी ने कहा कि क्रिसमस वह दिन है जब हम यीशु मसीह के जन्म का जश्न मनाते हैं, यह ईसा मसीह के जीवन संदेशों और मूल्यों को याद करने का भी एक अवसर है। 2047 तक विकसित भारत बनाने के लक्ष्य साथ हम अपनी विकास यात्रा को तेज गति से आगे बढ़ा रहे हैं। इस विकास यात्रा में हमारे सबसे महत्वपूर्ण साथी हमारे युवा हैं। पीएम मोदी ने कहा कि क्रिसमस पर गिफ्ट-उपहार देने की परंपरा है। इसलिए इस अवसर पर हम ये विचार करें कि कैसे हम आने वाली पीढ़ियों को एक better planet का उपहार दे सकते हैं। क्रिसमस दिवस के इस शुभ अवसर पर मैं बताना चाहूंगा कि भारत, देश में ईसाई समुदाय द्वारा किए गए महान योगदान को गर्व से स्वीकार करता है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)