पीएम मोदी की ये तस्वीरें वायरल हो गयी हैं, देखिए और जानिए क्या है मामला
9 April. 2023. New Delhi News Desk. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दक्षिण भारत यात्रा के दूसरे दिन कर्नाटक में बांदीपुर और तमिलनाडु में मुदुमलाई टाइगर रिजर्व पहुंचे थे, जहां प्रधानमंत्री प्रोजेक्ट टाइगर के 50 साल पूरे होने के अवसर पर पहुंचे थे, प्रधानमंत्री ने यहां टाइगर रिजर्व भ्रमण किया और यह तस्वीरें पूरे देश में वायरल हो गई हैं, देखिए…
तमिलनाडु में मुदुमलाई टाइगर रिजर्व का भी पीएम ने दौरा किया। उन्होंने मुदुमलाई टाइगर रिजर्व में थेप्पाकडू हाथी कैंप का भी दौरा किया, जहां उन्होंने महावतों और कावड़ियों के साथ बातचीत की और हाथियों को खाना भी खिलाया। प्रधानमंत्री ने ऑस्कर विजेता वृत्तचित्र, “द एलिफेंट व्हिस्परर्स” में दिखाए गए हाथी पालकों के साथ बातचीत भी की।
बाद में प्रोजेक्ट टाइगर से जुड़े एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने कहा कि आज हम सभी एक बहुत ही महत्वपूर्ण पड़ाव के साक्षी बन रहे हैं। Project Tiger को 50 वर्ष हो गए हैं। Project Tiger की सफलता भारत के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व के लिए गौरव का विषय है। भारत ने Tiger को ना सिर्फ बचाया है बल्कि उसको फलने-फूलने का एक बेहतरीन eco system दिया है। ये हम लोगों के लिए और भी सुखद है कि जिस समय हमने अपनी आजादी के 75 वर्ष पूरे किए हैं, उसी समय दुनिया की करीब-करीब 75 परसेंट Tiger Population भारत में ही है। ये भी संयोग है कि भारत में tiger reserve भी 75 हजार वर्ग किलोमीटर का है और बीते 10-12 वर्षों में Tiger Population भी 75 परसेंट बढ़ी है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)