गैस लीक, 11 की मौत, खड़े-खड़े बेहोश हो रहे थे लोग
सवेरे सवेरे आज देश में एक बुरी खबर आई है, एक फैक्ट्री में गैस लीक होने से अभी तक 11 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग अस्पताल में भर्ती हैं। गैस लीक होने के बाद लोग उल्टियां कर रहे थे और सड़कों पर खड़े-खड़े बेहोश हो रहे थे।
यह घटना आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में एलजी पॉलीमर फैक्ट्री में एक केमिकल गैस लीक होने के कारण हुई है, इस घटना के कारण एक हजार से ज्यादा लोग प्रभावित बताए जा रहे हैं। 150 से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती हैं, 11 लोगों की मौत की अभी तक खबर है। बताया जा रहा है कि गैस के कारण लोग उल्टियां कर रहे हैं और खड़े-खड़े बेहोश हो रहे हैं। घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अधिकारियों से बात की है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि घटना के संबंध में गृह मंत्रालय और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के अधिकारियों से बात की है, मामले की कड़ी निगरानी की जा रही है। मैं विशाखापट्टनम में सभी की सुरक्षा और कल्याण के लिए प्रार्थना करता हूं। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)