भारत से अमेरिका जा रहे यात्री विमान को रूस में उतारा गया, एक इंजन में तकनीकी खराबी आ गई थी
7 June. 2023. International Desk. नई दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को जा रहे एयर इंडिया के एक विमान के इंजन में खराबी आने के बाद उसे रूस की ओर मोड़ दिया गया। एयर इंडिया ने एक बयान में कहा कि बोइंग 777 विमान में 216 यात्री और चालक दल के 16 सदस्य सवार थे और रूस के सुदूर पूर्व में साइबेरिया के मगदान हवाईअड्डे पर कल उसे सुरक्षित उतारा गया।
उड़ान में इसके एक इंजन में तकनीकी समस्या आ गई थी और विमान अब सुरक्षा जांच से गुजर रहा है और यात्रियों को जमीन पर सहायता प्रदान की गई है। एयरलाइन ने बाद में बुधवार को कहा कि एक दूसरे विमान ने मुंबई से उड़ान भरी है और मगदान के लिए उड़ान भर रहा है ताकि फंसे हुए यात्री अमेरिका की अपनी यात्रा जारी रख सकें।
एयरलाइन ने कहा कि विमान गुरुवार को यात्रियों को सैन फ्रांसिस्को ले जाएगा। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता वेदांत पटेल ने कहा कि अमेरिकी नागरिकों के उड़ान में होने की संभावना थी, लेकिन यह तुरंत पुष्टि नहीं कर सके कि कितने। विमान में सवार यात्रियों ने कहा कि उन्हें उस स्थान को छोड़ने की अनुमति नहीं दी जा रही है, जहां उन्हें रखा गया है। रूस के खिलाफ प्रतिबंधों के कारण उनके क्रेडिट कार्ड भी काम नहीं कर रहे हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)