Skip to Content

मणिपुर और महिला हिंसा पर संसद ठप, पीएम मोदी का विपक्ष पर कड़ा हमला

मणिपुर और महिला हिंसा पर संसद ठप, पीएम मोदी का विपक्ष पर कड़ा हमला

Closed
by July 25, 2023 News

25 July. 2023. New Delhi. भारत में संसद का मॉनसून सत्र मणिपुर के मुद्दे पर छोटे-मोटे विधायी कामकाज को छोड़कर पूरी तरह से ठप हो गया है, पिछले हफ्ते संसद का मॉनसून सत्र शुरू हुआ था, तब से मणिपुर के मुद्दे को लेकर संसद ठप हो गई है। सरकार ने मणिपुर के मुद्दे पर चर्चा का हवाला दिया था लेकिन संसद नहीं चल पा रही है, वहीं इस मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष के रवैए पर नाराजगी जताई है और विपक्ष के हाल के ‘इंडिया’ गठबंधन पर कड़ा हमला किया है।

बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने मीडिया को बताया कि प्रधानमंत्री ने बीजेपी के संसदीय दल की बैठक को संबोधित किया, पीएम मोदी ने विपक्षी दलों पर करारा निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष निराशा और कुंठा से भरा हुआ है। पीएम मोदी ने विपक्षी दलों के संसद न चलने देने पर नाराजगी भी जताई। इससे पहले सरकार की ओर से लगातार कहा जा रहा है कि सरकार मणिपुर के मामले पर संसद में चर्चा के लिए तैयार है जबकि विपक्ष किस नियम के तहत चर्चा कराई जाए, इसको लेकर संसद में हंगामा कर रहा है। संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने बताया कि पीएम मोदी ने विपक्ष के व्यवहार पर टिप्पणी करते हुए कहा कि व्यवहार से ये दिखाई देता है कि आने वाले कई सालों में वो विपक्ष में ही रहेगा। विपक्षी गठबंधन इंडिया पर कटाक्ष करते हुए ईस्ट इंडिया कंपनी और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया जैसे नामों का हवाला देते हुए कहा कि केवल देश के नाम के इस्तेमाल से लोगों को गुमराह नहीं किया जा सकता है। इंडियन मुजाहिद्दीन के नाम में भी इंडिया है। ईस्ट इंडिया कंपनी ने भी अपने नाम में इंडिया जोड़ा था। उन्होंने विश्वास जताया कि लोगों के समर्थन से 2024 के चुनाव के बाद भाजपा सत्ता में आएगी और उनकी सरकार के अगले कार्यकाल में भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।

पीएम मोदी ने कहा कि पूरी दुनिया इस सरकार के साथ और इस नेतृत्व के साथ है। पूरी दुनिया में भारत की मान्यता ज्यादा हो रही है। दुनिया हमारे पर विश्वास कर रही है, देश हम पर विश्वास कर रहा है।

राज्यसभा में विपक्ष के नेता पियूष गोयल ने सदन में कहा कि हम मणिपुर घटना पर नियम 176 के तहत अल्पकालिक चर्चा के लिए तैयार हैं और अब हम चाहते हैं कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ पर भी चर्चा की जाए क्योंकि वहां महिलाओं के खिलाफ हो रही हिंसा पर हम सभी चिंतित हैं। राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मलिकार्जुन खरगे ने नियम 267 के तहत मणिपुर के मसले पर चर्चा की मांग की है।

दरअसल मणिपुर में अनुसूचित जनजाति में आरक्षण को लेकर दो समुदायों, कूकी और मेतेई में जमकर हिंसा हो रही है वहीं राजस्थान और छत्तीसगढ़ से महिलाओं के खिलाफ हिंसा और अपराध के कई मामले सामने आ रहे हैं, संसद में चर्चा के लिए इन्हीं सब विषयों के इर्द-गिर्द सत्ता पक्ष और विपक्ष में ठनी हुई है, ऐसे में मॉनसून सत्र की शुरुआत में ही संसद में औपचारिक तरह से कामकाज नहीं हो पा रहा है।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media