पीएम मोदी ने यूक्रेन से भारतीयों को लाने के लिए एयरफोर्स के जहाजों को भी लगाने को कहा, एक भारतीय छात्र की गोलाबारी में मौत
1 March 2022. New Delhi. ऑपरेशन गंगा के तहत भारतीय नागरिकों को यूक्रेन से सुरक्षित वापस लाने के प्रयासों को और बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय वायु सेना को भी इस ऑपरेशन से जुड़ने के लिए कहा है। वायु सेना के हवाई जहाज़ों के जुड़ने से भारतीयों के लौटने की प्रक्रिया गति पकड़ेगी और उनकी संख्या में भी वृद्धि होगी। साथ ही साथ भारत से भेजी जा रही राहत सामग्री भी और तेजी से पहुंचेगी। इसके लिए भारतीय वायु सेना के कई C-17 विमानों को ऑपरेशन गंगा के तहत उड़ान शुरू करने के लिए कहा गया है।
वहीं यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को सुरक्षित लाने के लिए भारत सरकार के ऑपरेशन गंगा के हिस्से के रूप में अब तक कई उड़ान द्वारा यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को भारत वापस लाया गया है। एयर इंडिया एक्सप्रेस की ऐसी ही एक विशेष उड़ान आज सुबह मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरी। केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री नारायण राणे ने हवाई अड्डे पर वहां से लाए गए लोगों का स्वागत किया, जिनमें से अधिकांश छात्र थे। राणे ने कहा कि सरकार यूक्रेन से सभी भारतीयों को वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने छात्रों को आश्वासन दिया कि यूक्रेन में उनके दोस्तों और सहयोगियों को भी जल्द ही सुरक्षित रूप से निकाल कर लाया जाएगा।
वहीं एक भारतीय छात्र की यूक्रेन में गोलाबारी में मौत हो गई है, 21 वर्षीय छात्र कर्नाटक का रहने वाला था। प्रधानमंत्री ने छात्र के परिजनों से बात की है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)