यूक्रेन से भारतीयों को निकालने के लिए चल रहा ऑपरेशन गंगा, उत्तराखंड के भी 10 से ज्यादा छात्र अब तक लौटे
27 February 2022. Dehradun. यूक्रेन से लौटे उत्तराखण्ड के तीन छात्रों आशुतोष पाल, अदनान व खुशी सिंह का नई दिल्ली में उत्तराखण्ड के अपर स्थानिक आयुक्त अजय मिश्रा ने स्वागत किया। अब तक 10 से ज्यादा राज्य के छात्र वापस आ चुके हैं, विदेश मंत्रालय द्वारा यूक्रेन में रह रहे भारतीयों की सुरक्षित वापसी की व्यवस्था की जा रही है।
दरअसल यूक्रेन से भारतीयों को निकालने के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन में रह रहे भारतीय नागरिकों को लेकर चौथी उडान बुखारेस्ट से नई दिल्ली के लिए रवाना हो चुकी है। ऑल इंडिया रेडियो के अनुसार विदेश मंत्री डॉक्टर एस. जयशंकर ने एक ट्वीट में कहा कि इस उड़ान में 198 भारतीय नागरिक सवार हैं। इससे पहले, ऑपरेशन गंगा के तहत बुडापेस्ट से दो सौ 40 भारतीयों को लेकर तीसरी उड़ान आज सुबह दिल्ली पहुंची। यूक्रेन में भारतीय नागरिकों का यह दल सड़क मार्ग से यूक्रेन से हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट पहुंचा था। यूक्रेन के हवाई क्षेत्र को बंद कर दिए जाने के बाद वहां फंसे भारतीयों को निकालने के लिए विमान सेवाएं रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट और बुडापेस्ट से चलाई जा रही हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)