Uttarakhand नेपाल ने कब्जाई सीमा पर जमीन, दोनों देशों के अधिकारियों की बातचीत में भी नहीं सुलझा मुद्दा
उत्तराखंड के चम्पावत जिले के टनकपुर में भारत-नेपाल बॉर्डर नोमेंसलेण्ड पर बुधवार रात्रि को नेपाल द्वारा जमीन पर तारबाड़ कर कब्ज़ा किया था, इसको लेकर बॉर्डर पर तैनात सशस्त्र सीमा बल व नेपाल आर्मी व नेपाली नागरिकों के बीच विवाद हो गया, जिसको लेकर दोनों देशों के आला अधिकारी बॉर्डर निरक्षण करने पहुंचे।
यह विवाद पिलर नंबर 811 के पास हुआ है, दोनों देशों के अधिकारी बातचीत करने पहुंचे पर नेपाली नागरिकों ने भारतीय अधिकारियों का विरोध किया और जमीन को अपना बताया।
भारतीय अधिकारी कब्ज़ा हटाने में असमर्थ रहे, दरअसल यह जगह दोनों देशों के बीच में नोमैंस लैंडपर है लेकिन यहां नेपाली नागरिकों ने अपना कब्जा कर लिया है। इसी को लेकर दोनों देशों के अधिकारी इस जगह पर बातचीत करने पहुंचे थे, लेकिन अभी तक बातचीत का कोई हल नहीं निकल पाया है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)