तस्वीरें : प्रधानमंत्री मोदी की नेपाल यात्रा, कहा भारत में राम मंदिर निर्माण से नेपाल के लोग भी खुश हैं
16 May. 2022. Lumbini, Nepal. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी एक दिवसीय यात्रा के तहत नेपाल के लुंबिनी पहुंचे, बुद्ध पूर्णिमा के दिन भगवान बुद्ध की जन्मस्थली लुंबिनी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा काफी महत्वपूर्ण रही। आगे देखिए तस्वीरें…
यात्रा की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महामाया देवी मंदिर में पूजा अर्चना की, आपको बता दें कि यह मंदिर भगवान बुद्ध की जन्मस्थली है।
इसके बाद भारत और नेपाल के प्रधानमंत्रियों ने इंडिया इंटरनेशनल सेंटर फॉर बुद्धिस्ट हेरीटेज एंड कल्चर का शिलान्यास किया, आपको बता दें कि यह केंद्र इंटरनेशनल बुद्धिज्म संकाय, नई दिल्ली के सहयोग से निर्माण किया जा रहा है।
यहां एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ” मायादेवी मंदिर में दर्शन का जो अवसर मुझे मिला, वो भी मेरे लिए अविस्मरणीय है। वो जगह, जहां स्वयं भगवान बुद्ध ने जन्म लिया हो, वहाँ की ऊर्जा, वहाँ की चेतना, ये एक अलग ही अहसास है, जनकपुर में मैंने कहा था कि “नेपाल के बिना हमारे राम भी अधूरे हैं”। मुझे पता है कि आज जब भारत में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बन रहा है, तो नेपाल के लोग भी उतना ही खुश हैं। पीएम मोदी ने कहा कि ” आज जिस तरह की वैश्विक परिस्थितियां बन रही हैं, उसमें भारत और नेपाल की निरंतर मजबूत होती मित्रता, हमारी घनिष्ठता, संपूर्ण मानवता के हित का काम करेगी” ।
उसके बाद नेपाल के प्रधानमंत्री और भारत के प्रधानमंत्री के बीच में द्विपक्षीय वार्ता भी हुई, इस वार्ता के दौरान दोनों देशों के बीच में 6 महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर भी हुए।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)