Uttarakhand नेपाल के रास्ते चीन का संवेदनशील सामान तस्कर ला रहे थे भारत, SSB ने धर दबोचा
दीपावली का सीजन नजदीक आते ही चंपावत जिले के टनकपुर के पास खटीमा नेपाल बॉर्डर पर नेपाल के रास्ते चाइनीस पटाखों की तस्करी का काम शुरू हो चुका है, बीती देर रात नेपाल सीमा पर सुरक्षा को तैनात एसएसबी के जवानों ने मुखबिर की सूचना पर मेला घाट भाई स्कूल के पास से नेपाल से तस्करी के सामान को लेकर आ रही पिकअप जीप को पकड़ा है जिसमें तलाशी लेने पर एसएसबी की टीम को लाखों रुपए के चाइनीस पटाखे वह चाइनीस मटर बरामद हुई है। हालांकि अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कर मौके से भागने में सफल रहे। वहीं मेला घाट एसएसबी के कम्पनी कमांडर मनोहर लाल ने बताया कि एसएसबी को सूचना मिली थी कि नेपाल की तरफ से तस्करी का सामान लेकर मेलाघाट 22 पुल से एक पिकप जीप गुजरने वाली है। जिस पर एसएसबी ने तस्करों को पकड़ने के लिए उक्त स्थान की नाकेबंदी कर दी।
देर रात नेपाल से तस्करी का सामान लेकर आ रही पिकप जीप को जब रोका गया तो जीप चालक जीप को छोड़ अंधेरे का फायदा उठा मौके से भागने में सफल रहा। वहीं जीप की तलाशी लेने पर एसएसबी को SSB को मौके पर से 34 बोरे चाइनीज मटर व 90 पैकेट इलेक्ट्रिक पटाखे बरामद हुए हैं।एसएसबी ने सभी सामान को सीज कर इनकी कीमत 9 लाख 1 हजार के करीब आंकी है। पकड़े गए समान को कस्टम के सपुर्द कर दिया गया है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)