Skip to Content

छत्तीसगढ़ में नक्सली हमला, 10 जवान शहीद, जवानों को ले जा रहे वाहन के चालक की भी मौत

छत्तीसगढ़ में नक्सली हमला, 10 जवान शहीद, जवानों को ले जा रहे वाहन के चालक की भी मौत

Closed
by April 26, 2023 News

26 April. 2023. New Delhi News Desk. छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर में नक्सलियों ने पुलिस जवानों को ले जा रहे एक वाहन को आईईडी से उड़ा दिया, इस घटना में 10 जवानों की शहादत हुई है और वाहन के चालक की भी मौत हो गई है।

बताया जा रहा है कि यह सभी जवान एक मिनी बस में सवार होकर अपने उन साथियों की मदद के लिए जा रहे थे जो बारिश के कारण फंस गए थे, सभी जवान छत्तीसगढ़ डीआरजी के हैं। मौके पर सीआरपीएफ भी पहुंच गई है और इलाके में खोजबीन अभियान शुरू कर दिया गया है।

घटना के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से बात की है, अमित शाह ने ट्वीट कर बताया कि “दंतेवाड़ा में छत्तीसगढ़ पुलिस पर हुए कायरतापूर्ण हमले से क्षुब्ध हूं। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से बात की है और राज्य सरकार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. शहीद जवानों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस घटना की कड़ी निंदा की है और अपने ट्वीट संदेश में कहा है कि ” दंतेवाड़ा में छत्तीसगढ़ पुलिस पर हुए हमले की कड़ी निंदा करता हूं। हम हमले में शहीद हुए बहादुर जवानों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उनके बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं।”

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media