भारत में कोरोना टीकाकरण पहुंचा 190 करोड़ के पार, 12 से 14 आयुवर्ग में ही 3 करोड़ का आंकड़ा पार
10 May. 2022. New Delhi. भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज आज सुबह 7 बजे तक अंतिम रिपोर्ट के अनुसार 190.50 करोड़ (1,90,50,86,706) से अधिक हो गया।
इस उपलब्धि को 2,37,09,334 टीकाकरण सत्रों के जरिये प्राप्त किया गया है। इसमें 12-14 आयु वर्ग के लिए कोविड-19 टीकाकरण 16 मार्च,2022 को प्रारंभ हुआ था। अब तक 3.06 करोड़ (3,06,99,031) से अधिक किशोरों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक लगाई गई है। समान रुप से 18-59 आयु वर्ग के लिये प्रीकॉशन खुराक भी 10 अप्रैल,2022 को प्रारंभ की गई थी।
बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,288 नए मामले देश में सामने आए। इस वक्त देश में सक्रिय मामले 19,637 हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)