मोदी कैबिनेट ने लिये 5 महत्वपूर्ण निर्णय, गन्ना किसानों को भी दी खुशखबरी, विस्तार से पढ़ें
21 Feb. 2024. New Delhi. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नई दिल्ली में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई, इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कैबिनेट द्वारा लिए गए निर्णयों की जानकारी दी, महत्वपूर्ण निर्णय इस प्रकार हैं….
1- कैबिनेट ने चीनी सीजन 2024-25 के लिए गन्ना किसानों को चीनी मिलों द्वारा देय गन्ने के उचित और लाभकारी मूल्य को मंज़ूरी दी, देखिए इस संबंध में जानकारी….
2- मंत्रिमंडल ने 2021-22 से 2025-26 तक 5 साल की अवधि के लिए 4,100 करोड़ रुपये के कुल परिव्यय के साथ एफएमबीएपी को जारी रखने की मंज़ूरी दी।
3- “महिलाओं की सुरक्षा” पर अंब्रेला स्कीम, मंत्रिमंडल ने 2021-22 से 2025-26 की अवधि के लिए ₹1179.72 करोड़ की लागत से अंब्रेला स्कीम को जारी रखने की मंज़ूरी दी।
4- कैबिनेट ने राष्ट्रीय पशुधन मिशन में अतिरिक्त गतिविधियों को शामिल करने की मंजूरी दी, चारा बीज प्रसंस्करण अवसंरचना (प्रसंस्करण और ग्रेडिंग इकाई/चारा भंडारण गोदाम) के लिए 50% पूंजीगत सब्सिडी के साथ उद्यमियों की स्थापना, 50 लाख रुपए तक, पशुधन बीमा कार्यक्रम को सरल बनाया गया है। किसानों के लिए प्रीमियम का लाभार्थी हिस्सा कम कर दिया गया है और यह 15% होगा, जबकि वर्तमान लाभार्थी हिस्सा 20%, 30%, 40% और 50% है।
5- कैबिनेट ने अंतरिक्ष क्षेत्र पर प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) नीति में संशोधन को मंजूरी दे दी, निर्धारित उप-क्षेत्रों/गतिविधियों में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के लिए अंतरिक्ष क्षेत्र को उदार बनाया गया है। देश में व्यापार करने में आसानी को बढ़ाने के लिए एफडीआई नीति में सुधार, जिससे एफडीआई प्रवाह में वृद्धि होगी और जिससे निवेश, आय और रोजगार में वृद्धि में योगदान मिलेगा।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)