मोदी कैबिनेट ने विश्व की सबसे बड़ी अन्न भंडारण योजना को मंजूरी दी, हर ब्लॉक में बनेगा गोदाम
31 May. 2023. New Delhi. भारत में अनाज भंडारण की सुविधा में कमी के कारण काफी मात्रा में अनाज बर्बाद होता है, इसी को देखते हुए केंद्र की मोदी कैबिनेट ने एक बड़ा फैसला लेते हुए भारत में विश्व की सबसे बड़ी अन्न भंडारण योजना को मंजूरी दी है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में सहकारिता क्षेत्र में विश्व की सबसे बड़ी अन्न भंडारण योजना को मंजूरी दी गई है।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि भारत में अभी तक 1450 लाख टन अन्न भंडारण की सुविधा उपलब्ध है, इस योजना के शुरू होने के बाद सहकारिता के क्षेत्र में 700 टन अन्न भंडारण की सुविधा बनाई जाएगी, इस योजना पर करीब 1 लाख करोड़ का खर्च आएगा। योजना के तहत हर ब्लॉक में एक गोदाम बनाया जाएगा।
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि इस योजना के तहत देश के हर ब्लॉक में 2000 टन क्षमता का गोदाम बनाया जाएगा, इस कदम से देश में अन्न की बर्बादी रुकेगी, ग्रामीण क्षेत्रों में अन्न भंडारण गोदाम बनाने के कारण लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे, वहीं किसानों को अन्न भंडारण के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। इसके अलावा स्थानीय स्तर पर विकेंद्रीकृत भंडारण क्षमता बनने से खाद्यान्न की बर्बादी कम होगी और देश में खाद्य सुरक्षा मजबूत होगी। किसानों को विभिन्न विकल्प प्रदान करके फसलों की बहुत कम मूल्य पर आकस्मिक बिक्री रुकेगी और किसानों को अपनी उपज का बेहतर मूल्य प्राप्त हो सकेगा। इससे खरीद केन्द्रों तक और फिर वेयरहाउस से उचित दर दुकानों तक खाद्यान्नों के परिवहन में होने वाले व्यय में भारी कमी आएगी।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)