विमान वाहक युद्धपोत आईएनएस विक्रांत पर मिग-29के ने की रात्रि लैंडिंग, चुनौतियों के लिए लगातार तैयार हो रहा है युद्धपोत
25 May. 2023. New Delhi News Desk. देश में ही बना विमान वाहक युद्धपोत आई एन एस विक्रांत लगातार अपनी युद्ध भूमिका के लिए तैयार हो रहा है। विमान वाहक युद्धपोत आई एन एस विक्रांत का लगातार परीक्षण चल रहा है और इसी कड़ी में लड़ाकू विमान मिग 29 के ने आई एन एस विक्रांत पर रात में लैंडिंग करते हुए इसे अपनी घातक भूमिका के लिए और तैयार किया है।
देश में ही निर्मित पहला स्वदेशी विमान वाहक और अब तक का सबसे जटिल युद्धपोत आईएनएस विक्रांत, 04 अगस्त 21 को अपनी पहली यात्रा के बाद से व्यापक समुद्री परीक्षणों से गुजरा रहा है। भारतीय नौसेना में 02 सितंबर 22 को इसे कमीशन किया गया था। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में इसे कमीशन किया गया। यह विमान वाहक युद्धपोत वर्तमान में किसी भी प्रकार की लड़ाई के लिए अपनी पूर्ण स्थिति प्राप्त करने के लिए रोटरी विंग और फिक्स्ड विंग विमान के साथ हवाई प्रमाणन और उड़ान एकीकरण परीक्षण कर रहा है। परीक्षणों के भाग के रूप में मिग-29के और स्वदेशी एलसीए (नौसेना) की पहली दिन की लैंडिंग 06 फरवरी 23 को हासिल की गई थी।
इसी कड़ी में नौसेना ने 24 मई 23 को मिग-29के की पहली रात्रि लैंडिंग करके एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। पहले दिन लैंडिंग के तीन महीने के भीतर यह चुनौतीपूर्ण उपलब्धि भारतीय नौसेना, विक्रांत चालक दल और नौसेना पायलट के संकल्प, कौशल और व्यावसायिकता को प्रदर्शित करती है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)