Video उत्तराखंड की बेटी ने लिखा गीत, 75 दिग्गजों ने गाया, 75वें स्वतंत्रता दिवस पर खास पेशकश
15 अगस्त 2021 की तारीख खास है। हम इस दिन भारत का स्वतंत्रता दिवस मनाते हैं। इस बार आजादी का 75वां साल मनाया जा रहा है। इस अवसर को मनाने के लिए, भारतीय संगीत के इतिहास में पहली बार, तीन महिला संगीतकार एक जीवंत देशभक्ति गीत ‘मातरम्’ बनाने के लिए एक साथ आई हैं। इस गाने में अनुराधा पौड़वाल, शंकर महादेवन, शान, श्रीनिवास जैसे प्रसिद्ध गायक, प्रसून जोशी जैसी प्रख्यात हस्तियां और प्रतिभा बघेल व मैथिली ठाकुर जैसे गायकों की बहुत लोकप्रिय युवा नस्ल है। देखें….
‘मातरम्’ का संगीत निर्देशन संगीता पंत, विजया शंकर और राजलक्ष्मी संजय द्वारा किया गया है, जो म्यूजिक कंपोजर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महिला पैनल की प्रमुख हैं। तीनों भारत की प्रमुख महिला संगीतकारों में से हैं, जिनके नाम कई फ़िल्मी और गैर फ़िल्मी गीत हैं।
गाने को संगीता पंत ने लिखा है। भारत माता किस तरह से पूरे विश्व में एक मिसाल बन चुकी है, इसी भावना को यह गीत दर्शाता है। संजय चंद्रशेखर द्वारा वाद्ययंत्रों से सुसज्जित और निर्मित किया गया है। इस गीत की सिनमटॉग्रफ़ी एवं विडीओ निर्देशन के. सी. लॉय के द्वारा किया गया है और विडीओ एडिटर हैं रूपशा मुखर्जी। ‘मातरम्’ गीत १३ अगस्त को रिलीज़ हुआ।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)