Video, ‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने 39 दिन की बच्ची के अंगदान का जिक्र किया, नारी शक्ति, सौर ऊर्जा और कई अन्य विषयों पर भी बात की
26 March. 2023. New Delhi. रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिए देशवासियों को संबोधित किया। यह ‘मन की बात’ कार्यक्रम की 99वीं कड़ी थी, इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि ” ‘मन की बात’ के सौवें (100वें) episode को लेकर देश के लोगों में बहुत उत्साह है। मुझे बहुत सारे सन्देश मिल रहे हैं, फोन आ रहे हैं। आज जब हम आज़ादी का अमृतकाल मना रहे हैं, नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ रहे हैं, तो सौवें (100वें) ‘मन की बात’ को लेकर, आपके सुझावों, और विचारों को जानने के लिए मैं भी बहुत उत्सुक हूँ। मुझे आपके ऐसे सुझावों का बेसब्री से इंतज़ार है। वैसे तो इंतज़ार हमेशा होता है लेकिन इस बार जरा इंतज़ार ज्यादा है। आपके ये सुझाव और विचार ही 30 अप्रैल को होने वाले सौवें (100वें) ‘मन की बात’ को और यादगार बनाएँगे।” आगे देखिए प्रधानमंत्री का पूरा ‘मन की बात’ कार्यक्रम….
इस मौके पर प्रधानमंत्री ने Organ Donation का जिक्र करते हुए कहा कि ” साल 2013 में, हमारे देश में, Organ Donation के 5 हजार से भी कम cases थे, लेकिन 2022 में, ये संख्या बढ़कर, 15 हजार से ज्यादा हो गई है। Organ Donation करने वाले व्यक्तियों ने, उनके परिवार ने, वाकई, बहुत पुण्य का काम किया है। मेरा बहुत समय से मन था कि मैं ऐसा पुण्य कार्य करने वाले लोगों के ‘मन की बात’ जानूं और इसे देशवासियों के साथ भी share करूं। इसलिए आज ‘मन की बात’ में हमारे साथ एक प्यारी सी बिटिया, एक सुंदर गुडिया के पिता और उनकी माता जी हमारे साथ जुड़ने जा रहे हैं। पिता जी का नाम है सुखबीर सिंह संधू जी और माता जी का नाम है सुप्रीत कौर जी, ये परिवार पंजाब के अमृतसर में रहते हैं। बहुत मन्नतों के बाद उन्हें, एक बहुत सुंदर गुडिया, बिटिया हुई थी। घर के लोगों ने बहुत प्यार से उसका नाम रखा था – अबाबत कौर। अबाबत का अर्थ, दूसरे की सेवा से जुड़ा है, दूसरों का कष्ट दूर करने से जुड़ा है। अबाबत जब सिर्फ उनतालीस (39) दिन की थी, तभी वो यह दुनिया छोड़कर चली गई। लेकिन सुखबीर सिंह संधू जी और उनकी पत्नी सुप्रीत कौर जी ने, उनके परिवार ने, बहुत ही प्रेरणादायी फैसला लिया। ये फैसला था – उनतालीस (39) दिन की उम्र वाली बेटी के अंगदान का, Organ Donation का। ” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम के दौरान इस दंपत्ति से फोन पर बातचीत भी की।
प्रधानमंत्री ने इस दौरान देश की नारी शक्ति, देश में नवीकरणीय ऊर्जा खासकर सोलर ऊर्जा के क्षेत्र में प्रगति और कई महत्वपूर्ण सामाजिक आर्थिक विषयों पर अपने विचार रखे। देखिए प्रधानमंत्री का ‘मन की बात’ कार्यक्रम….
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)