यहां 9 भारतीय समेत 10 लोग आग में जिंदा जलकर मरे, 2 गंभीर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
9 Nov. 2022. मालदीव की राजधानी माले में आग में जिंदा जलकर 10 लोगों की मौत हो गई, जिसमें 9 भारतीय शामिल हैं, यह सभी 10 लोग एक मकान में रह रहे थे, मिली जानकारी के अनुसार मकान के ग्राउंड फ्लोर में एक कार गैरेज में आग लग गई, जिसने धीरे-धीरे बाकी की मंजिलों को भी अपनी चपेट में ले लिया। 4 घंटे की मशक्कत के बाद आग को बुझाया जा सका, उसके बाद सर्च ऑपरेशन के दौरान मकान की छत में 10 लोगों के शव पाए गए।
इन 10 लोगों में 9 भारतीय और एक बांग्लादेशी शामिल है। घटना की जानकारी देते हुए मालदीव में भारतीय उच्चायोग ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया है।
मिली जानकारी के अनुसार मकान के ग्राउंड फ्लोर में एक गैरेज में पहले आग लगी, इसके बाद आग बाकी के मंजिलों में भी फैल गई। आग इतनी भयानक थी कि फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को आग में काबू पाने में 4 घंटे से भी ज्यादा के समय लगा।
आग पर काबू पाने के बाद जब घटनास्थल का मुआयना किया गया तो मकान की छत में 10 शव पाए गए, शवों की शिनाख्त करने पर इनमें से 9 भारतीय नागरिकों के शव थे जबकि एक बांग्लादेश का नागरिक था।
आग बुधवार देर रात को लगी और आग पर काबू पाने में 4 घंटे का समय लगा, उच्चायोग से मिली जानकारी के अनुसार मकान की पहली मंजिल पर गैरेज में काम करने वाले प्रवासी मजदूर रहते थे, इनमें कई भारतीय नागरिकता थे, कुल 9 भारतीय और एक बांग्लादेशी नागरिक की जलकर मौत हो गई है जबकि 2 से ज्यादा लोग इस घटना में घायल हुए हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)