तस्वीरें : गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुले, कोरोना का असर साफ दिख रहा है चारों धाम पर
विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुल गए हैं, उत्तराखंड में मौजूद चार धाम के दो प्रमुख धामों के कपाट रविवार 26 अप्रैल को खोले गए। दोपहर 12:35 पर गंगोत्री धाम जबकि 12:41 पर यमुनोत्री धाम के कपाट खोले गए। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गंगोत्री धाम में चढ़ाने के लिए 1100 रुपये भेजे थे, गंगोत्री धाम में पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से की गई। इस बार दोनों धामों के कपाट खोलने के मौके पर कोरोना का साफ असर देखा गया, आइए आपको तस्वीरें दिखाते हैं….
गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खोलने के मौके पर कोरोना महामारी का साफ असर देखा गया, गंगोत्री और यमुनोत्री की डोलियां इस बार बिना भीड़ के दोनों मंदिरों पर पहुंची। पुजारियों ने मुंह में मास्क लगाया था और डोलियों के साथ मुश्किल से कुछ लोग मौजूद थे। आगे देखिए तस्वीरें….
उधर भगवान केदारनाथ की डोली भी आज शीतकालीन गद्दी स्थल से केदारनाथ मंदिर के लिए रवाना हो गई, इतिहास में दूसरी बार हुआ है कि डोली गाड़ी से रवाना की गई, डोली के साथ सिर्फ दो लोग मौजूद थे। इससे पहले 1977 में आपातकाल के दौरान भगवान केदारनाथ की डोली को गाड़ी में रवाना किया गया था। केदारनाथ मंदिर के कपाट 29 अप्रैल को खुलेंगे, जबकि बद्रीनाथ मंदिर के कपाट 15 मई को खुलेंगे, बद्रीनाथ मंदिर के कपाट पहले 30 अप्रैल को खुलने थे, लेकिन कोरोनावायरस महामारी के कारण कपाट खोलने की तिथि बदल दी गई। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)