Skip to Content

नवोदय विद्यालयों में 7,500 पदों पर टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ भर्ती, देखें जानकारी और ऐसे करें आवेदन

नवोदय विद्यालयों में 7,500 पदों पर टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ भर्ती, देखें जानकारी और ऐसे करें आवेदन

Closed
by June 23, 2023 News

23 June. 2023. New Delhi. देश के नवोदय विद्यालयों में टीचिंग और नॉन टीचिंग के करीब 7500 पदों पर भर्ती निकली है, अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यता है। सबसे पहले आपको बताते हैं कि किन पदों पर भर्ती निकली है। आगे आप पद और उनकी संख्या देख सकते हैं….

पीजीटी (कंप्यूटर-साइंस) – 306 पद

पीजीटी (फिजिकल एजुकेशन) – 91 पद

पीजीटी (मॉडर्न इंडिया लैंग्वेज) – 46 पद

टीजीटी (कंप्यूटर साइंस) – 649 पद

टीजीटी (आर्ट) – 649 पद

टीजीटी (फिजिकल एजुकेशन) – 1244 पद

टीजीटी (म्यूजिक) – 649 पद

स्टाफ नर्स – 649 पद

लीगल असिस्टेंट – 1 पद

एएसओ – 50 पद

पर्सनल असिस्टेंट – 25 पद

कंप्यूटर ऑपरेटर – 8 पद

स्टेनोग्राफर – 49 पद

कैटरिंग सुपरवाइजर – 637 पद

ऑफिस सुपरिटेंडेंट – 598 पद

इलेक्ट्रीशियन/प्लंबर – 598 पद

मेस हेल्पर – 1297 पद

असिस्टेंट कमिशनर – 50 पद

असिस्टेंट कमिशनर (फाइनेंस) – 2 पद

ऊपर दिए गए पदों के लिए अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यता और उम्र सीमा है, सैलरी भी अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग है, इन सभी जानकारियों के लिए आप नवोदय विद्यालय की वेबसाइट देख सकते हैं। उपरोक्त पदों से संबंधित जानकारी के लिए आपको navodaya.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा।

इन सभी पदों के लिए वेतन ₹44000 से ₹140000 के बीच है आप नवोदय विद्यालय की वेबसाइट पर जाकर यह सभी जानकारियां देख लीजिए, उसके बाद आपको वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन अप्लाई करना पड़ेगा। अगर आप ऊपर दिए गए किसी भी पद के लिए उपयुक्त हैं तो अंतिम तारीख से पहले अप्लाई कर दीजिए।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media